Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 17 August: बरखा-अधिक की करतूतों से उठने वाला है पर्दा, अनुज करेगा पर्दाफाश

Anupamaa Spoiler Alert 17 August: इस वक्त शो में शाह हाउस के साथ ही साथ कपाड़िया मेंशन में ही तमाम मुसीबतें टूट पड़ी हैं।

Anupamaa Spoiler Alert 17 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट आते ही हैं जिसे देख फैंस में इसके अपकमिंग एपिसोड को लेकर एक्साइटमेंट रहती है। इस वक्त शो में शाह हाउस के साथ ही साथ कपाड़िया मेंशन में ही तमाम मुसीबतें टूट पड़ी हैं। एक तरफ डिंपी और समर ने शाह हाउस में कलेश करके रखा है तो वहीं दूसरी ओर रोमिल ने अनुपमा और अनुज की जिंदगी में दम करके रखा है। अब आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज के सामने बरखा की पोल भी खुलने वाली है जिससे सबकी बोलती बंद हो जाएगी।

रोमिल ने खड़ा किया बखेड़ा (Anupamaa Spoiler Alert 17 August)

बीते एपिसोड में देखने को मिला कि जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा का रोमिल की हरकतों से पारा हाई है तो वहीं दूसरी ओर पाखी और अधिक के रिश्ते पर से भी धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है। आइए डालते हैं अब अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर तो आज के एपिसोड में रोमिल घर वालों के सामने सबसे कहेगा कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए। वो कहेगा कि मैं बचपन से ही अकेला रहा हूं। उसके इतना बोलते ही अनुज उससे कहेगा कि विक्टिम कार्ड मत खेलो।

ये भी पढ़ेंः सिर चढ़कर बोल रहा रजनीकांत का जादू, 400 करोड़ से बस इतने कदम दूर ‘जेलर’ की कमाई

डिंपी ने चला अपना अगला दांव

इस कड़ी में उसके पापा अंकुश कहेंगे कि तुम्हें अनुज और अनुपमा से माफी मांगनी होगी। काफी समझाने और टोकने के बाद वह दोनों से माफी मांग ही लेता है। इसके बाद अनुपमा अंकुश से कहेगी कि उसे रोमिल को सपोर्ट नहीं देना चाहिए बल्कि उसे सही रास्ता दिखाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में भी डिंपी अपने दांव चलने में लगी हुई है। उसने कुछ मामले अपने हाथ में ले लिए हैं। उसने घर में रसोई का भी बटवारा करके रख दिया है। इस पर लीला डिंपी को रसोई में कदम रखते समय कुछ नियमों का पालन करने की सलाह देगी।

अधिक को बरखा को लगा झटका

इसके साथ ही वो वह डिंपी को समर के बारे में भी समझाने की कोशिश करेगी। अब कपाड़िया हाउस में अधिक और बरखा को झटका लगने वाला है क्योंकि अनुज ने उनके सामने पिछले कुछ महीनों का हिसाब लाकर रख दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपकमिंग एपिसोड में किसकी जिंदगी में क्या तूफान आने वाला है।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here