TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Sonu Nigam: सोनू निगम के पिता के साथ हुआ बड़ा हादसा, बहन ने की पुलिस से शिकायत

Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोनू निगम के पिता के घर से चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि अगम निगम के घर से एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 72 लाख लूट लिए गए हैं। मीडिया में खबर […]

Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोनू निगम के पिता के घर से चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि अगम निगम के घर से एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 72 लाख लूट लिए गए हैं। मीडिया में खबर सामने आते है खलबली मच गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

सोनू निगम के पिता के घर हुई चोरी (Sonu Nigam)

सिंगर सोनू निगम को भला कौन नहीं जानता। अपनी सिंगिंगि से घर-घर पहचान बना चुके सोनू निगम से जुड़ी अगर कोी खबर होगी तो वह सामने तो आ ही जाएगी। इस बार सोनू निगम के पिता को लेकर एक खबर है। बताया जा रहा है कि अगम निगम के घर से 72 लाख रुपए की चोरी हो गई है। इसकी शिकायत सोनू की बहन निकिता ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

ड्राइवर पर है शक

बताया जा रहा है कि अगम निगम के पूर्व ड्राइवर का इस चोरी में हाथ है। शक के बिनाह पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अभी पढ़ें -KRK on Zwigato: केआरके ने उड़ाई Kapil Sharma की हंसी, Tweet पढ़कर लोग लगा रहे ठहाके

बहन ने की शिकायत

बता दें कि सोनू निगम के पिता अगम निगम मुंबई के अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं। यह चोरी की घटना 19 और 20 मार्च के बीच की बताई जा रही है। बहन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया कि उनके पिता के पास पिछले 8 महीने से एक रेहान नाम का ड्राइवर रह रहा था और उनके पिता ने हाल ही में रेहान को नौकरी से हटा दिया था।

दो बार में चुराए 72 लाख

बता दें कि रविवार को अगम निकिता के घर लंच पर गए थे और शाम को जब वह वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब थे। अगले दिन जब अगम बेटे के घर तो उस दिन घर में 32 लाख रुपये की चोरी हुई, साथ ही उनका लॉकर भी डैमेज था। घर की सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पाया गया कि अगम का ड्राइवर घर में एक बैग के साथ दो बार घुसा है। जिसके बाद शक के बिनाह पर उससे पूछताछ की जा रही है। अभी पढ़ें - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.