Ranveer Singh पर भारी पड़ा था Deepika का प्यार, एक्टर को हुआ 20 करोड़ का नुकसान!
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण की गिनती बी-टाउन के पावर कपल में होती है। रियल लाइफ हो या रील लाइफ दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है। दोनों ने एक साथ गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा दीपिका ने रणवीर के साथ साल 2022 की फिल्म 'सर्कस' के गाने करंट लगा में काम किया था। इसके अलावा फिल्म '83' में एक कैमियो किया था।
दीपिका के लिए निभाया पांच मिनट का किरदार (Ranveer Singh-Deepika Padukone)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2014 में आई फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में दीपिका पादुकोण के पति के किरदार में पांच मिनट का कैमियो किया था। फिल्म में एक्टर का छोटा सा रोल था, जिसके लिए उन्होंने कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी। इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में की थी।
मजाक-मजाक में सुनाई थी स्क्रिप्ट
होमी की मानें तो, रणवीर उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा, 'उन्होंने हंसी-मजाक के लिए ऐसा किया! हम आसपास बैठे थे और मैं उन्हें फाइंडिंग फैनी की कहानी सुना रहा था और उन्होंने कहा कि मैं गैबो निभाऊंगा वो हंस पड़े,लेकिन बहुत गंभीर था। मैंने उससे कहा कि मुझे शूटिंग के आधे दिन के लिए गोवा में उसकी जरूरत है, लेकिन हम सभी ने इतना मज़ा किया कि शूटिंग ख़त्म होने के बाद उसे एक सप्ताह से अधिक समय तक रुकना पड़ा।"
सिंघम अगेन में एक साथ आएंगे नजर
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.