Jailer Box Office Collection Day 6: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को लेकर 6 दिन बाद भी फैंस में बज बना हुआ है। कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड लेवल पर कमाई करने में लगी हुई है। जिस वक्त फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी पल फैंस में इसको लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। एक्साइटमेंट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चेन्नई व बेंगलुरु में फिल्म के लिए कुछ कंपनियों ने छुट्टी तक घोषित कर दी थी। फिल्म ने प्री-बुकिंग में भी करोड़ों की कमाई की थी। अब जानते हैं फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
बढ़ता जा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Jailer Box Office Collection Day 6)
टॉलीवुड स्टार रजनीकांत एक बार फिर फिल्म जेलर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटे हैं। तमिल फिल्म जेलर को देश भर में कई भाषाओं में रिलीज किया गया। इसका असर ये हुआ कि फिल्म ने कमाई के भी कई झंडे गाड़े। फिल्म को हर भाषा में फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। इसका असर ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ग्राफ में ऊपर ही उठती जा रही है। आइए डालते हैं फिल्म के अबतक के कलेक्शन पर एक नजर।
- पहले दिन- 48.35 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 25.75 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन- 34.3 करोड़ रुपए
- चौथे दिन- 42.2 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन- 23.55 करोड़ रुपए
- छठे दिन- 33 करोड़
फिल्म की स्टारकास्ट (Jailer Starcast)
मल्टी स्टारर इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा शिव राजकुमार, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल और वसंत रवि लीड रोल में हैं। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म ने लोगों आखरी तक बांध कर रखा। फैंस को इसका क्लाइमेक्स काफी पसंद आया है। इसके साथ ही फिल्म के गानों की भी काफी धूम है। इस फिल्म से तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स सभी के जहन में बसे हुए हैं। फिल्म में रजनीकांत ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर मुथुवल पांडियन का रोल प्ले किया है।