Bheed Trailer Out: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म कोविड के दौरान लगाए गए लॉकडाउन और उस दौरान लोगों को हुई समस्याओं पर बेस्ड है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर बनी हुई है। फिल्म को अभिनव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।
कोविड और लॉकडाउन की याद दिलाएगी फिल्म (Covid And Lockdown)
फिल्म भीड़ को लेकर अबतक जो इंतजार हो रहा था वह आखिरकार खत्म हो गया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर किसी को अपनी लॉकडाउन स्टोरी याद आ जाएगी कि किस तरह से पीएम की एक घोषणा के बाद से ही अचानक सारी स्थिति बदल गई। यह फिल्म शुरू से लेकर अंत तक कोविड, लॉकडाउन और उसके इफेक्ट के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
और पढ़िए –
सच्ची घटनाओं पर बनी है फिल्म
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन को दौरान लोगों को अपने घर जाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर ने सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों को भी उजागर करने की पूरी कोशिश की है। हालांकि देखना होगा कि लोग इससे कितने ज्यादा सहमत हैं। फिलहाल तो यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित लग रही है।
और पढ़िए –Lock Upp 2: लॉक अप 2 में एक साथ बंद होंगी ये दो दुश्मन, लोगों में बढ़ी एक्साइटमेंट
24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘भीड़’ में राजकुमार राव और भूमि पडेनेकर के अलावा पंकज कपूर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। अभिनव सिन्हा के अबतक के सफर के बारे में बात करें तो उन्होंने इससे पहले ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’ सहित तमाम फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म ‘भीड़’ को लॉकडाउन के तीन साल बाद 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें