TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

अमिताभ से लेकर रजनीकांत को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर, राइटर का निधन ! शोक में डूबी इंडस्ट्री

Prayag Raj Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने राइटर, डारेक्टर प्रयागराज का निधन हो गया है। उनके निधन से कई दिग्गज स्टार्स को भी सदमा लगा है जिन्होंने उनके साथ दशकों तक काम किया। इस लिस्ट में कई हिट एक्टर्स शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो कल सुबह 10 बजे प्रयागराज का अंतिग संस्कार […]

Image Credit: Google
Prayag Raj Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने राइटर, डारेक्टर प्रयागराज का निधन हो गया है। उनके निधन से कई दिग्गज स्टार्स को भी सदमा लगा है जिन्होंने उनके साथ दशकों तक काम किया। इस लिस्ट में कई हिट एक्टर्स शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो कल सुबह 10 बजे प्रयागराज का अंतिग संस्कार किया जाएगा। कई नामी हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं।

प्रयागराज ने 4 बजे ली अंतिम सांस (Prayag Raj Passed Away)

फिलहाल इंडस्ट्री उनके जाने का शोक मना रही है। प्रयागराज अपनी उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके बाद आज शाम 4 बजे उन्होंने आखिरी सांसे लीं। शुरुआती दिनों को याद करें तो इलाहाबाद में जन्मे प्रयागराज ने पृथ्वी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां से उन्होने एक्टिंग में कदम रखा था और बाद में वो लेखन और डायरेक्शन में उतर आए।

प्रयागराज का करियर

बात करें उनके करियर की तो उन्होंने साल 1963 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म फूल बने अंगारे से की थी और अभी तक वो इंडस्ट्री में अपने काम का लोहा मनवाते रहे। इतने दशकों में उन्होंने लगभग हर सुपरस्टार के लिए काम किया जिसमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, कमल हासन, रजनीकांत समेत कई दिग्गज स्टार्स शामिल हैं।

इन हिट फिल्मों पर प्रयागराज का नाम

उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात की जाए तो इस लिस्ट में धरमीर, परवरिश, सुहाग, कुली, गिरफ्तार, मर्द रोटी, सच्चा-झूठा समेत न जाने कितनी फिल्में शामिल हैं। वे प्रतिभा के इतने धनी थे कि हर बड़ा स्टार उनके प्रोजेक्ट पर काम करने की चाहत रखता था। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन, कादर खान और उनकी जोड़ी को सक्सेस का मंत्रा कहा जाता था क्योंकि तीनों ने मिलकर इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे डाली थीं। बाद में उन्होंने निर्देशक प्रकाश मेहरा के लिए भी फिल्में लिखनी शुरू कीं। फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ से शुरू हुआ प्रयाग राज की हिट फिल्मों का सिलसिला ‘मर्द’ तक जारी रहा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.