TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘ये डेंगू का बुखार है जिसे खत्म करना’ ISRO के बाद अब सनातन धर्म पर Prakash Raj के बिगड़े बोल

Prakash Raj on Sanatan Dharma : प्रकश राज अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है और वह कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टर एक भी सुर्खयों में आ गए हैं। दरअसल, प्रकश राज ने सनातन […]

Image Credit : Google
Prakash Raj on Sanatan Dharma : प्रकश राज अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है और वह कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टर एक भी सुर्खयों में आ गए हैं। दरअसल, प्रकश राज ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने सनातन सनातन धर्म को डेंगू बता दिया है।

प्रकश राज ने कही ये बात (Prakash Raj on Sanatan Dharma)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश राज कलबुर्गी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हर किसी को इस देश में रहना चाहिए। इसके आगे एक्टर कहते हैं आज भी छुआछूत की मानसिकता है और ये इसलिए अभी तक दूर नहीं हैं क्योंकि वहां एक नियम है और ये नियम कानून के भी खिलाफ है।
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 की सक्सेस पर बॉलीवुड से PM Modi को आए बधाई संदेश, जानें किस एक्टर ने क्या कहा
प्रकाश राज ने कहा- 'देश में सभी को जीवित रहना चाहिए'
कार्यकर्म के दौरान प्रकश राज आगे कहते हैं कि एक मुस्लिम बस कंडक्टर के मुद्दे पर बात करते हुए कहते हैं कि उसने अपनी धार्मिक टोपी पहनी हुई थी। एक महिला ने उसे हटाने को कहा। ये बोलने वाले लोग ही होंगे। वहां आसपास के लोग कौन थे, जो ये सब देख रहे थे। अगर कल एक कंडक्टर इप्पा माला पहनेगा तो आप उन्हें एक कंडक्टर के रूप में देखेंगे या फिर उनकी भक्ति के रूप में ? हर किसी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए। इस देश में सभी को जीवित रहना चाहिए ना?

'ये डेंगू का बुखार है'

एक्टर इसके आगे कहते हैं कि जय श्री राम जुलूस में 18 साल के युवा चाकू और तलवार लेकर चल रहे थे ये सब देखकर मुझे दुख होता है। उन सभी को अपने बारे में सोचना चहिए। मैं हैरान हूं कि कैसे उनका ब्रेनवॉश किया जाता है। उन्होंने आगे कहा- 8 साल के बच्चे को धर्म से जोड़ना सनातन नहीं है? ये डेंगू का बुखार है जिसे खत्म करना बहुत जरूरी है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.