Raghav-Parineeti Wedding Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राघव और परिणीति एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। सज धज के दुल्हे राजा अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए निकल गए हैं। जी हां ढोल नगाड़ों के साथ बाराती बारात लेकर निकल चुके हैं। इस दौरान सबने मीडिया से बचते हुए बड़ी ही सावधानी के साथ पूरी बारातियों की टोली पैलेसे के लिए रवाना हुई।
रवाना हुए बाराती (Raghav-Parineeti Wedding Update)
सभी बाराती पेस्टल शेड के कपड़ों में नजर आ रहे थे। वहीं राघव चड्ढा ने भी बहुत लाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। मंडप के लिए एक साथ कई बोट रवाना हुईं जिसमें बाराती सवार थे।
6 बजे होगी विदाई
खबरें थीं कि 2 से 4 के बीच में शादी संपन्न की जाएगी और उसके बाद विदाई फिर रात में रिस्पेशन। अब फैंस को उस पल का इंतजार है जब राघव और परिणीति पति-पत्नी के तौर पर अपनी शादी की फोटोज रिवील करेंगे। हर कोई दोनों के न्यूली वेड लुक को देखने के लिए आंखें गड़ाकर बैठा हुआ है।
संगीत की फोटो आ चुकीं सामने
इससे पहले राघव और परिणीति की संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आईं थीं। कपल की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर फैंस नजरें ठहर गई हैं। पहली फोटो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सिंगर नवराज हंस के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं और दूसरी फोटो में एक्ट्रेस सिंगर के गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं और राघव उनकी साइड में खड़ें होकर गाने का मजा ले रहे हैं।