TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा 24 सितंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं कपल की रिस्पेशन पार्टी की पहली फोटो सामने आ गई […]

RAGHAV-PARINEETI RECEPTION PHOTO
Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा 24 सितंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं कपल की रिस्पेशन पार्टी की पहली फोटो सामने आ गई है। सामने आई लेटेस्ट फोटो में दुल्हे-दुल्हन के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

राघव की हुईं परिणीति चोपड़ा (Parineeti-Raghav Reception Photos)

जी हां राघव-परिणीति की शादी के बाद की पहली फोटो सामने आ गई है। हालांकि ये फोटो शादी नहीं बल्कि रिसेप्शन पार्टी की है। जहां न्यूलीवेड कपल साथ में नजर आ रहा है। दोनों के आउटफिट की बात की जाए तो जहां राघव चड्ढा ब्लैक एंड व्हाइट सूट-बूट में एकदम रॉयल टच देते हुए नजर आए तो वहीं हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बेहद ही स्पार्कलिंग पिंक साड़ी में नजर आईं। मांग में सिंदूर गले में हीरे का हार, हाथों में मेंहदी और पिंक चूड़ा पहने एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। बात करें शादी के जोड़े की तो राघव को क्रीम कलर की बेहद ही रॉयल शेरवानी में सेहरा बांदे देखा गया। हालांकि अभी परिणीति का लुक सामने नहीं आया है।

जमकर वायरल हो रही फोटो

फोटो में कपल एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट देते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही दोनों की ये फोटो सामने आई वैसे ही कपल को बधाई देने वालों का हुजूम उमड़ पडा। हर कोई इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहा है। हालांकि ये फोटो अभी कपल की ऑफिशियल आइडी से पोस्ट नहीं की गई है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.