Gadar2 vs OMG2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 11 अगस्त को आमने-सामने होंगी। इससे पहले ही दोनों की फिल्म को लेकर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है।
आमने-सामने होंगी ये फिल्में (Gadar2 vs OMG2)
इस 11 अगस्त को स्क्रीन पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनमें सनी देओल स्टारर गदर 2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 शामिल है। फिल्म की रिलीज में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले फिल्म को लेकर फैंस और अब स्टार्स में जुबानी जंग शुरू हो गई है। जी हां बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत से पहले ही दोनों फिल्मों के लीड स्टार फिल्मों को लेकर अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही गदर 2 स्टारर सनी देओल ने अपनी फिल्म की सक्सेस पर कमेंट किया था। अब इस कड़ी में पंकज त्रिपाठी का भी फिल्म की सक्सेस और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जबरदस्त रिप्लाई आया है।
पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन
हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने दोनों की फिल्मों के क्लैश को लेकर बात की है। एक सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि मैं किसी भी तरह के प्रेशर के बारे में नहीं सोचता हूं, मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं और मेरा काम वहीं खत्म हो जाता है। मेरी ईमानदारी ही इसमें है कि मैं अपना 100 परसेंट दूं और मेरी जितनी समझ है और मुझे जितना काम आता है, उस हिसाब से हर प्रोजेक्ट में बेस्ट देता हूं फिर चीजें यूनिवर्स पर छोड़ देता हूं। यह भी जरूरी नहीं है कि मेरी हर परफॉर्मेंस सबको पसंद आए। इसके आगे एक्टर कहते हैं कि अगर चार फिल्में रिलीज होती हैं और चारों की चारों अच्छी हैं तो सभी चलेंगी। मेरा काम एक्टिंग है, फिल्म के बिजनेस, साइड बिजनेस के बारे में कुछ नहीं पता है।
गदर की सक्सेस पर क्या बोले थे सनी ?
आपको बता दें कि सनी देओल ने भी हालिया इंटरव्यू में क्लैश को लेकर बात की थी। एक्टर ने कहा था- जब गदर रिलीज हुई थी तब भी लोग लगान को क्लासिक मूवी बता रहे थे, लोगों का यहां तक कहना था कि गदर पुराने टाइप की फिल्म है, लेकिन जब रिलीज हुई तो नजारा ही कुछ और था। सनी देओल का कहना था कि उस समय गदर ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं लगान की कमाई काफी कम रही थी। बता दें, ओह माई गॉड 2 और गदर 2 रिलीज से पहले बॉक्सऑफिस क्लैश को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई है।