Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नारायण मूर्ति करीना कपूर पर उनके फैन के साथ किए बर्ताव पर आपत्ति जताते हुए नजर आ रहे हैं।
नारायण मूर्ति ने किया खुलासा (Kareena Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को कौन नहीं जानता। वो जहां भी जाएं उनके फैंस उन्हें हर जगह मिल जाएंगे और हर बार अपने फैंस को खुश कर पाना करीना कपूर के लिए कई बार मुश्किल भी होता होगा। ऐसे में कई बार उन्होंने अपने फैंस को इग्नोर भी किया है लेकिन उनका उनके फैंस के साथ ये बर्ताव इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति को जरा भी पसंद नहीं आया है। दरअसल फ्लाइट के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए मूर्ति ने खुलासा किया है कि करीना कपूर ने अपने फैंस को भाव तक नहीं दिया जिसे देख नारायण मूर्ति नाखुश हुए थे।
शेयर किया फ्लाइट का किस्सा
बता दें कि इस वक्त आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति का आईआईटी कानपुर के दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक फ्लाइट का जिक्र करते हैं जिसमें उनके साथ करीना कपूर भी सफर कर रही होती हैं। साथ सफर करने की एक घटना का जिक्र करते हुए मूर्ति ने कहा कि करीना ने वहां मौजूद अपने फैन्स का सम्मान नहीं किया। वायरल वीडियो में वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि-‘एक दिन मैं लंदन से आ रहा था और मेरे बगल वाली सीट पर करीना कपूर बैठी थीं। इतने सारे लोग उनके पास आए और हेलो कहा। उन्होंने प्रतिक्रिया देने की भी जहमत तक नहीं उठाई। मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ। जो कोई भी मेरे पास आया, मैं खड़ा हुआ और हमने एक मिनट या आधे मिनट तक चर्चा की। वे बस यही उम्मीद कर रहे थे।’
ये भी पढ़ेंः शादी के 5 साल बाद कपल के घर आईं Double खुशियां
सुधा मूर्ति ने दिया रिप्लाई
इसी बातचीत के दौरान सुधा मूर्ति ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘उनके लाखों प्रशंसक हैं। वह थक गई होंगी। एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक के तौर पर मूर्ति के 10 हजार फॉलोअर्स होंगे लेकिन फिल्म एक्ट्रेस के मिलियन फॉलोअर्स होते हैं।’ इसके बावजूद नारायण मूर्ति ने अपनी बात को पूरा किया और कहा, ‘समस्या यह नहीं है। मुद्दा यह है कि जब कोई प्यार दिखाता है, तो आप भी उसे वापस दिखा सकते हैं, भले ही गुप्त तरीके से। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। ये सब आपके अहंकार को कम करने के तरीके हैं, बस इतना ही।’