TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Mission Impossible 7 BO Collection Day 8: धीमी पड़ी ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की रफ्तार, 8वें दिन कमाए इतने करोड़

Mission Impossible 7 BO Collection Day 8: टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। सिर्फ भारत में ही इस फिल्म ने कमाई के चौंकाने वाले आकंड़े हासिल किए है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission Impossible 7 BO Collection Day 8) टॉलीवुड और […]

Mission Impossible Dead Reckoning Part One box office collection Day 8
Mission Impossible 7 BO Collection Day 8: टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। सिर्फ भारत में ही इस फिल्म ने कमाई के चौंकाने वाले आकंड़े हासिल किए है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission Impossible 7 BO Collection Day 8)

टॉलीवुड और बॉलीवुड के बाद अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड भी अपना तहलका मचा रही है। इस लिस्ट में टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ यानी ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ जबरदस्त अर्निंग्स कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों के अंदर ही जबरदस्त और साथ ही हैरान कर देने वाला कलेक्शन किया है। ऐसे में आइए डालते हैं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।

8वें दिन की कमाई

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 19 जुलाई को भारत में लगभग 4 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 76.85 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही मिशन इम्पॉसिबल 7 ने पहले दिन 12.3 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 9.15 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 17.3 करोड़, छठे दिन 5 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही 61 साल के टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 का ताबड़तोड़ कलेक्शन इस बात का सबूत है कि लोगों को अगर फिल्म पसंद आए तो वह सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए तैयार रहते हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। फिल्म में, टॉम क्रूज के एथन हंट और उनकी आईएमएफ टीम अपने अब तक के सबसे खतरनाक मिशन पर निकलते हैं। टॉम क्रूज (Tom Cruise) के अलावा इस फिल्म में Rebecca Ferguson, Simon Pegg, Hayley Atwell, Vanessa Kirby, Henry Czerny, Pom Klementieff, Esai Morales, Shea Whigham, Greg Tarzan Davis, Cary Elwes, Frederick Schmidt और Mariela Garriga भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.