घर में मृत मिली एक्ट्रेस (Aparna Nair)
मलयालम इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर को उनके घर पर अचेत अवस्था में पाया गया। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक लोकल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक्ट्रेस के निधन की जानकारी 11 बजे किल्लीपालम के अस्पताल से मिली थी। सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और वह मौत के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
2006 में की थी करियर की शुरुआत
बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो एक्ट्रेस ने अपने अबतक के करियर में टीवी से लेकर कई फिल्मों तक में काम किया है। उन्होंने कई हिटी टीवी शोज में काम किया है जिसमें चंदनमाझा’, ‘आत्मसाखी’, ‘मैथिली वीन्दुम वरुम’ और ‘देव स्पर्शम जैसे कई हिट शोज भी शामिल हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कई मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म निवेद्यम थी। 2006 में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सिर्फ मलयालम ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव थीं।
एक्ट्रेस की मौत की खबर से सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री और फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। उनकी मौत की खबर के बाद से ही लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।