-विज्ञापन-

Karan Deol Engagement: जल्द घोड़ी चढ़ सकते हैं सनी देओल के बेटे करण देओल, क्या चुप-चाप कर ली Engagement ?

Karan Deol Engagement: बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के घर में जल्द ही शहनाई बज सकती हैं। एक्टर ने बिना शोर-शराबे के सगाई कर ली है।

Karan Deol Engagement: बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के घर में जल्द ही शहनाई बज सकती हैं। खबरें आ रही हैं कि सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। खबरों की मानें तो एक्टर ने बिना शोर-शराबे के सगाई कर ली है और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

करण देओल की जल्द हो सकती है शादी (Karan Deol Engagement)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो एक्टर ने बेहद ही कम लोगों की मौजूदगी में इंगेजमेंट कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कुछ महीने पहले ही सगाई कर ली थी। इस सगाई में पूरी देओल फैमिली शामिल रही। वहीं इस इंटीमेट रिंग सेरेमनी में करण के दादा और दादी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।

मंगेतर के नाम पर सबकी निगाहें

इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई उनकी मंगेतर को लेकर एक्साइटेड है। अभी तक किसी को उनकी झलक देखने को नहीं मिली है। अब हर किसी की नजरें उनकी रिंग सेरेमनी और उनकी होने वाली लाइफ पार्टनर पर टिकी हुई हैं।

2019 में इंडस्ट्री में किया था डेब्यू

बता दें कि करण देओल सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े हैं। वे इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर चुके हैं। साल 2019 में आई फिल्म “पल-पल दिल के पास” (Pal Pal Dil Ke Paas) से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में उनके अपोजिट सहर बाम्बा (Saher Bamba) नजर आईं थीं। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद करण के पापा सनी देओल ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।

Latest

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here