Johnny Ruffo Passes Away : पूर्व होम एंड अवे स्टार जॉनी रुफो (Johnny Ruffo) का ब्रेन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई सिंगर और एक्टर की मौत की पुष्टि एक बयान में की गई, जिसे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें : ‘हिंदू संस्कृति की वजह से भारत में लोकतंत्र कायम’, Javed Akhtar ने भरी महफिल में लगाए जय सिया राम के नारे
शेयर किय गया पोस्ट (Johnny Ruffo Passes Away)
दरअसल, सिंगर के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमे उनकी एक फोटो के साथ उनके निधन के बारे में जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया, ‘भारी मन से आज हमें अपने प्रिय जॉनी को विदाई देनी पड़ी।
हम सभी आपसे प्यार करते हैं जॉनी और आप हमारी लाइफ में जो खुशियां लेकर आए हैं, उसके लिए हम आपको याद रखेंगे।”
ब्रिलियंट और अट्रैक्टिव इंसान (Johnny Ruffo Passes Away)
पोस्ट में सिंगर को एक ब्रिलियंट और अट्रैक्टिव इंसान के रूप में डिस्क्राइब किया गया था जो कैंसर से अपनी लड़ाई के दौरान मजबूत बना रहा। “उन्होंने अंत तक हर तरह से संघर्ष किया और जितना संभव हो सके उतना कठिन संघर्ष किया। इतनी खूबसूरत आत्मा जिसके पास देने के लिए बहुत कुछ है।’
फाइनल में पहुंचे थे जॉनी रुफो (Johnny Ruffo Passes Away)
आपको बता दें कि, 2012 में ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ का 12वां सीजन जीतने से पहले, जॉनी रुफो ने 2011 में ऑस्ट्रेलियन एक्स फैक्टर के तीसरे सीजन में भाग लिया, जहां वह फाइनल में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अन्य ऑस्ट्रेलियाई सितारों के साथ सोप ओपेरा होम एंड अवे में क्रिस हैरिंगटन के रूप में अभिनय किया।