Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Shahrukh Khan के क्रेजी फैंस ने खींचा लोगों का अटेंशन, ‘Jawan’ के अंदाज में खरीदी फिल्म की टिकट 

Shahrukh Khan Jawan Crazy Fans: एक वीडियो में शाहरुख खान के फैंस को अलग अंदाज में 'जवान' की टिकट खरीदते हुआ देखा गया

Shahrukh Khan Jawan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सर्खियों में बने हुए हैं। वहीं फिल्म की एंडवास बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान के फैंस को अलग अंदाज में ‘जवान’ की टिकट खरीदते हुआ देखा गया।

फैंस ने खरीदी Jawan के अंदाज में फिल्म की टिकट 

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं फैंस का जो वीडियो टिकट खरीदते हुए वायरल हो रहा है उसमे साफ देखा जा सकता है कि- शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स हाथ जोड़कर कहता है कि नमस्ते सर उसके बाद आवाज आती है कि टू टिक्टस प्लीज, फिर शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स पूछता है कि विच मूवी तभी कैमरा दूसरी साइड घूमता है और शाहरुख खान के दो फैंस ‘जवान’ के लुक में नजर आते हैं।

यह भी पढ़े : Fukrey 3 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अपनी पलटन के साथ वापस लौटी भोली पंजाबन

फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है जवान का जादू

इसके साथ हाल ही में #ASKSRK सेशन के दौरान एक फैन ने अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ‘जवान’ की कई सारी टिकटों के साथ नजर आ रहा था। उस यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा था कि वो अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ ‘जवान’ को देखने जाएगा।

इन दिन होगी फिल्म रिलीज 

बता दें कि (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इस फिल्म से नयनतारा और विजय सेतुपति अपना बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।

Latest

Don't miss

Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

Amitabh Bachchan Flop To Hit Career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है। अभिनेता का बहुत जल्द यानी 11 अक्टूबर...

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here