Shahrukh Khan Jawan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सर्खियों में बने हुए हैं। वहीं फिल्म की एंडवास बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान के फैंस को अलग अंदाज में ‘जवान’ की टिकट खरीदते हुआ देखा गया।
फैंस ने खरीदी Jawan के अंदाज में फिल्म की टिकट
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं फैंस का जो वीडियो टिकट खरीदते हुए वायरल हो रहा है उसमे साफ देखा जा सकता है कि- शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स हाथ जोड़कर कहता है कि नमस्ते सर उसके बाद आवाज आती है कि टू टिक्टस प्लीज, फिर शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स पूछता है कि विच मूवी तभी कैमरा दूसरी साइड घूमता है और शाहरुख खान के दो फैंस ‘जवान’ के लुक में नजर आते हैं।
यह भी पढ़े : Fukrey 3 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अपनी पलटन के साथ वापस लौटी भोली पंजाबन
This is what craze look like 🔥 no superstar in bollywood will ever touch this , #ShahRukhKhan erra .#Jawan #JawanAdvanceBookings pic.twitter.com/QHgpVR75Ae
— iamsrksneha (@iamsrkian000) September 4, 2023
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है जवान का जादू
इसके साथ हाल ही में #ASKSRK सेशन के दौरान एक फैन ने अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ‘जवान’ की कई सारी टिकटों के साथ नजर आ रहा था। उस यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा था कि वो अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ ‘जवान’ को देखने जाएगा।
Booked audi for #Jawan sir. Going with my 36 girlfriends , 72 ex Gfs & 80 friends. #AskSRK @iamsrk pic.twitter.com/EQZCw85K3w
— Vedant. (@holdandbold) September 3, 2023
इन दिन होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इस फिल्म से नयनतारा और विजय सेतुपति अपना बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।