Jawan In New Parliament: शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज इस कदर है कि फिल्म की चर्चा इस वक्त देश के हर कोने में हो रही है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक जिसको देखों वो किंग खान और उनकी फिल्म की तारीफों के पुल बांधने में लगा हुआ है। इन सबके बीच फिल्म का शोर भारत के संसद भवन तक पहुंच गया है। दरअसल काग्रेंस नेता जयराम रमेश ने हाल ही में क्रेंद्र सरकार को नए संसद भवन में ‘जवान’ की स्क्रीनिंग रखने के लिए चुनौती दे डाली है।
संसद भवन में जवान ? (Jawan In New Parliament)
एक तरफ जहां देश से लेकर विदेश तक शाहरुख खान की फिल्म जवान का खुमार छाया है तो वहीं अब संसद में भी फिल्म का नाम गूंज रहा है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि संसद में विपक्षी पार्टी के नेता जयराम रमेश ने लिया है। बता दें कि शनिवार को उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि’ गदर 2′ की स्क्रीनिंग के बाद अब सरकार को ‘जवान’ भी दिखानी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ नए संसद में दिखाई गई थी। यह पहली बार था जब संसद में किसी फिल्म को दिखाया जा रहा था।
फिल्म के डायलॉग की हो रही चर्चा
अब इसी को लेकर तंज कसते हुए रमेश ने सरकार को तंज कसते हुए कहा है कि क्या इस फिल्म को सरकार दिखाने वाली है। बता दें कि फिल्म में किंग खान का एक डायलॉग है जिसमें वो कहते हैं कि ‘जो आपसे वोट मांग रहा है आप उनसे सवाल पूछो। पूछो उनसे कि अगले 5 साल तक मेरे लिए क्या करोगे।’ इस डायलॉग को लेकर भी खूब गर्मा-गर्मी मची हुई है।
2 दिन में कमा डाले 100 करोड़
बता दें कि एटली के डायरेक्शन में बनी जवान को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म ने महज 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया था। मल्टी स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं।