Shah Rukh Khan Jawan Success Party: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को मुंबई में सक्सेस मीट रखा गया था। इस सक्सेस मीट में किंग खान ने जवान को लेकर अपने इमोशन बयां किए हैं। शाहरुख ने जवान के प्रेस इवेंट में अनोखे अंदाज में इस फिल्म का महत्व समझाया है और बताया कि यह फिल्म उनके लिए क्या मायने रखती है। उन्होंने इस फिल्म का जिक्र करते हुए कहा- जवान एक फिल्म से बढ़कर है। ‘जवान’ लोगों की ऐसी भावना है जो हर एक भारतीय को महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि जवान एक भारतीय सैनिक है, भारतीय मां है, भारतीय लड़की है और भारतीय निगरानीकर्ता भी है।
जवान की सक्सेस मीट
यह भी पढ़ें : ‘जवान’ की सक्सेस पार्टी में चप्पल पहनकर पहुंचा ये स्टार, सिम्पलिसिटी देख हर कोई रह गया दंग
बता दें कि किंग खान जिस मंच पर जवान की भावना को समझा रहे थे, उस दौरान शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और निर्देशक एटली भी थे। शाहरुख ने फिल्म को लेकर जो कहा है, इससे फैंस में जवान को लेकर और अधिक उत्साह बढ़ गया है। फिल्म ने लोगों के जेहन को छू लिया है, यही कारण है कि फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। जवान ने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ओपनिंग डे पर इतनी कमाई नहीं की थी। बम्पर कमाई के साथ जवान इस साल के टॉप 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गया है।
वीकेंड पर 750 करोड़ कमाई का अनुमान
जानकारी के लिए बता दूं कि जवान के रिलीज हुए सिर्फ 9 दिन हुए हैं, लेकिन इस फिल्म ने 700 करोड़ से अधिक का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 9 दिन होने के बाद भी फिल्म का क्रेज घटने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म कमाई के मामले में 750 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है। वहीं, भारत में भी जवान ने कमाई के मामले में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है