Goutam Halder Died: जाने-माने बंगाली फिल्म और थिएटर व्यक्तित्व गौतम हलदर का बीते शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन (Goutam Halder Died) हो गया। 67 वर्ष की आयु में निर्माता ने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम लदर को सुबह साल्ट लेक में अपने आवास पर सीने में दर्द महसुस हुई, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौतम के देहांत से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- जया बच्चन का नाम सुनते ही भड़क जाती थीं रीता भादुड़ी, अमिताभ की साली कहे जाने पर बोलीं- मेरा और उनका…
पहली फिल्म में विद्या बालन को दिया था मौका (Goutam Halder Died)
गौतम हलदर ने साल 2003 में आई फिल्म ‘भालो थेको’ के जरिए बंगाली सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विद्या बालन अहम किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने 2019 में ‘निर्वाण’ का निर्देशन किया था, जिसमें राखी गुलजार मुख्य भूमिका में थीं।
बंगाल के CM ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक बयान में कहा, “प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक और थिएटर व्यक्तित्व गौतम हलदर के निधन से दुखी हूं। उनका निधन संस्कृति जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।” हलदर ने 1999 में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘स्ट्रिंग्स फॉर फ्रीडम’ भी बनाई थी।