Go Goa Gone Producer Mukesh Udeshi Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई दुख की खबर मिलती रहती है। इसी बीच बी-टाउन से एक और बेहद दुख की खबर सामने आई है। गो गोआ गोन, द विलेन के निर्माता मुकेश उदेशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मुकेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर दुखी नजर आ रहा है। उनके निधन से फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।
इन फिल्मों को किया है प्रोड्यूस
बता दें कि मुकेश उदेशी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। मुकेश ने फिल्म निर्माण और विदेशों में फिल्म शूटिंग की है और उनके पास 37 सालों का बेहद शानदार अनुभव है। बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस करने की बात करें तो इस लिस्ट में गो गोवा गोन, द विलेन और कलकत्ता मेल जैसी फिल्में शामिल है। मुकेश की फिल्में फैंस को बेहद पसंद आती है और दर्शको उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट की हो रही थी तैयारी (Mukesh Udeshi Passes Away)
वहीं मुकेश उदेशी के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ निर्माता प्रवेश सिप्पी का कहना है कि वो चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे थे जहां अल्लू अरविंद उनकी देखभाल कर रहे थे लेकिन ऑपरेशन होने से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया। मुकेश उदेशी ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के लाइन प्रोड्यूसर भी रहे हैं, जिनकी शूटिंग मॉरीशस में हुई थी।
11 सितंबर की रात हुआ मुकेश उदेशी का निधन (Mukesh Udeshi Passes Away)
बताया जा रहा है कि बीती रात यानी 11 सितंबर की रात को मुकेश उदेशी का निधन हो गया। जैसे ही निर्माता के निधन की खबर सामने आई तो हर कोई उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहा है। मुकेश के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।