TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Game of Thrones के फेमस एक्टर का हुआ निधन, इस Rare Disease ने ले ली एक्टर की जान

Darren Kent: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर डैरेन केंट को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक्टर ने 11 अगस्त को आखिरी सांस ली थी। महज 36 साल के एक्टर के निधन से इंडस्ट्री समते हर जगह शोक का माहौल है। इस बात की पुष्टि अमेरिका की एक टैलेंट एजेंसी ने सोशल मीडिय पर एक […]

Games Of Thrones Actor Darren Kent
Darren Kent: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर डैरेन केंट को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक्टर ने 11 अगस्त को आखिरी सांस ली थी। महज 36 साल के एक्टर के निधन से इंडस्ट्री समते हर जगह शोक का माहौल है। इस बात की पुष्टि अमेरिका की एक टैलेंट एजेंसी ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट के जरिए की है।

रेयर बिमारी के थे शिकार (Darren Kent)

रिपोर्ट की मानें तो एक्टर और डायरेक्टर अर्थराइटिस, स्किन डिसऑर्डर और ऑस्टियोपोरोसिस से परेशान थे। कहा जा रहा है कि उनका स्किन डिसॉर्डर काफी रेयर था। बात करें एक्टर की जर्नी की तो उनका जन्म यूके के एसेक्स में हुआ था। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक थिएटर ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद 2008 में उन्होंने हॉरर फिल्म मिरर्स से इंडस्ट्री में कदम रखा।  

गेम्स ऑफ थ्रोन्स से मिला फेम

इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड फेमस 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' (Games Of Thrones) में काम किया। इसमें अपने किरदार से उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़ी थी। वो फिल्म में स्लिवर्स बे के रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में की जिसमें ब्लडी कट्स, द फ्रेंकस्टीन क्रॉनिकल्स, ब्लड ड्राइव, स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन, मार्शल लॉ जैसी की फिल्में शामिल हैं।

राइटिंग और डायेरक्शन में भी थे माहिर

इतनी रेयर बिमारी से जूझ रहे एक्टर ने साल 2012 में आई फिल्म सनी बॉय में एक ऐसे लड़के का रोल प्ले किया था जो उन्ही की तरह ही रेयर बिमारी से जूझ रहा होता है। इस फिल्म के लिए उन्हें वैन डी-ओर अवॉर्ड भी मिला था। एक्टिंग के साथ ही साथ केंट डायरेक्शन और राइटिंग में भी माहिर थे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.