Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के गाने टीजर, ट्रेलर सब रिलीज हो चुका है। अब बस इतंजार है फैंस को तो 11 अगस्त का। उससे पहले फिल्म और फिल्म के जुड़ें स्टार्स से जुड़ी कई अपडेट सामने आ चुकी हैं। अब लेटेस्ट अपडेट फिल्म के विलेन से जुड़ी आ रही है जो कि बेहद ही दिलचस्प है। दरअसल फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) ने बेहद ही दिलचस्प खुलासा किया है। एक्टर ने बोला कि उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) से प्यार भरे मैसेज आते हैं जिसे देख खुद एक्टर भी हैरान हैं।
विलेन की डोर सभांल रहे मनीष वाधवा (Gadar 2)
गदर 2 में विलेन की डोर मनीष वाधवा ने संभाली है। वो एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेंस करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनके दमदार रोल को देख सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। इसका सबूत ये हैं कि एक्टर को सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से प्यार भरे मैसेज आ रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई और दिलचस्प बातें भी की हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया।
नर्वस हैं एक्टर
एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि वह एक्साइटेड होने के साथ नर्वस भी हैं क्योंकि लोग फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी तुलना अमरीश पुरी से करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनकी तुलना की जाए। उन्होंने कहा कि मेरी औकात और मेरा काम उनके लेवल को छू नहीं सकता है।
I Love You के आ रहे हैं मैसेज
इस दौरान एक्टर ने खुलासा कि ट्रेलर देखने के बाद लोग उन्हें पाकिस्तान से मैसेज कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि लोगों के प्यार भरे मैसेज पाकिस्तान तक से आ रहे हैं। मजे की बात ये है कि लोग विलेन को लव यू सर लिख रहे हैं। गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।