Sunny Deol With Dharmendra In US: हाल ही में एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें कहा गया था एक्टर सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र को यूएस में एडमिट कराने के लिए ले गए हैं। पिछले 24 घंटे से ये खबर हवा की तरह फैली हुई थी। अब इस खबर को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि सनी देओल धर्मेंद्र के साथ यूएस उनके इलाज के लिए नहीं बल्कि किसी और कारण से गए हैं।
धर्मेंद्र के एडमिट होने की खबर का सच (Sunny Deol With Dharmendra In US)
कुछ रिपोर्ट में ये कहा गया कि एक्टर सनी देओल काम से कुछ दिन का ब्रेक लेकर अपना पापा धर्मेंद्र के इलाज के लिए उन्हें लेकर यूएस के लिए रवाना हो गए हैं। खबरों में ये भी आया कि उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते उन्हें एडमिट कराया जाएगा। अब इस खबर में नया अपडेट आया है जिसमें ये बताया गया है कि सनी देओल पापा धर्मेंद्र को लेकर यूएस जरूर गए हैं लेकिन वे उनके इलाज के लिए नहीं बल्कि फैमिली ट्रिप पर गए हैं। यही नही इस ट्रिप उनकी मां प्रकाश कौर भी साथ में गई हैं।
फैमिली ट्रिप पर निकला देओल परिवार
जी हां देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने ETimes को बताया है कि एक फैमिली ट्रिप है जिसकी काफी वक्त से प्लानिंग थी। उन्होंने बताया कि ये एक फुल हॉलीडे ट्रिप है जिसमें सनी देओल की दोनों बहनें अजीता और विजयता भी मौजूद होंगी। बता दें कि सनी देओल की दोनों बहने विदेश में ही सेटल हैं और धर्मेंद्र और प्रकाश अपनी दोनों बेटियों के साथ फैमिली टाइम स्पेंड करने गए हैं। वहीं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और उनके कमिटमेंट के चलते बॉबी देओल इस ट्रिप का हिस्सा नहीं हैं।
सुर्खियां बटोर रहा है देओल परिवार
बता दें कि इन दिनों देओल परिवार खूब सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है। अभी कुछ वक्त पहले ही सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधे थे। उसके बाद पापा सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। अब सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से वो इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।