28 सितंबर को थिएटर में आने वाला है तूफान, एक साथ रिलीज होने जा रही हैं दमदार फिल्में
Movie Releasing On 28 September
Movie Releasing On 28 September: जवान की रिलीज से शुरू हुआ सितंबर का महीना खत्म होने से पहले सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाला है। दरअसल अपकमिंग शुक्रवार यानी कि 28 सितंबर को थिएटर में एक साथ कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि इस लिस्ट में कॉमेडी से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल हैं। इन फिल्मों में कंगना रनौत, पुलकित सम्राट और नाना पाटेकर की फिल्म भी शामिल हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर सितंबर की आखिरी रिलीज फिल्मों पर-
'चंद्रमुखी 2' (Movie Releasing On 28 September)
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत साउथ स्टार राघ लॉरेंस के साथ चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं। हॉरर स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में जबरदस्त थ्रिल देखने को मिलने वाला है। बता दें कि ये फिल्म रजनीकांत की चंद्रमुखी का दूसरा पार्ट है।
'फुकरे 3'
पुलकित सम्राट, पकंज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म फुकरे 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म के दो पार्ट बेहद ही सक्सेसफुल साबित हुए हैं। अब तीसरे पार्ट की बारी है। बता दें कि पहले के दो पार्ट में अली फजल भी नजर आए थे लेकिन इस पार्ट का वो हिस्सा नहीं हैं।
'द वैक्सीन वॉर'
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर द वैक्सीन वॉर के साथ लौट रहे हैं। मल्टी स्टारर यह फिल्म कोरोना वैक्सीन पर बनाई गई है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
'स्कंदा'
साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी की फिल्म 'स्कंदा' भी रिलीज की कगार पर है। इस फिल्म का सामना बाकी फिल्मों से होगा। एक्शन से भरी इस फिल्म में राम और श्रीलीला साथ में नजर आने वाले हैं।
'द्वंद–द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट'
'द्वंद–द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' नाम की फिल्म भी थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक बार फिर संजय मिश्रा अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाएंगे। हालांकि इस फिल्म की चर्चा अन्य फिल्मों के मुकाबले में कम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.