TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Dunki Drop 3 के साथ रिलीज हुआ ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना, दिल छू लेंगे बोल

Dunki Drop 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस साल की अपनी तीसरी ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए तैयार हैं। किंग खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग खान ने इस साल पहले ही अपनी दो फिल्मों से फैंस को एक्शन का डबल मजा दिया है और अब फैंस […]

Image Credit : Youtube
Dunki Drop 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस साल की अपनी तीसरी ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए तैयार हैं। किंग खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग खान ने इस साल पहले ही अपनी दो फिल्मों से फैंस को एक्शन का डबल मजा दिया है और अब फैंस को ‘डंकी’ (Dunki) का इंतजार है। किंग खान की अपकमिंग फिल्म से दो पोस्टर और एक छोटी-सी क्लिप सामने आ चुकी है और फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा चुकी है और फिल्म का पहला गाना ‘लुट पुट’ भी रिलज जो चूका है। ऐसे में अब ‘डंकी’ का दूसरा सॉन्ग आउट हो गया है। यह भी पढ़ें : ‘आप मुझे बताओगे कि मैं कब…’, Bigg Boss के वीकेंड वार में करण जौहर के हत्थे चढ़ेंगे अभिषेक, होगा कुछ तूफानी

चार दोस्तों की शानदार कहानी (Dunki Drop 3)

डंकी ड्रॉप 3 आज रिलीज हुआ है, निकले थे कभी हम घर से, एक खूबसूरत कहानी को बुनता है, एक प्यार भरे फिल्म में और भावनाओं की एक परत जोड़ता है, जो चार दोस्तों की शानदार कहानी और उनकी विदेश तक पहुंचने की कोशिश को बयां करता है। ये गाना वतन की यादों की गहराईयों में समा जाता है, जिसे अपने देश से दूर होकर एक अच्छे भविष्य की खोज में निकलें हर एक शक्स द्वारा दिल की गहराई से महसूस किया जा सकता है।

डंकी प्यार और दोस्ती की एक कहानी है

असल जीवन की कहानियों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की एक कहानी है, जो बेतहाशा अनोखी कहानियों को एक साथ बुनती है, जो अपने किरदारों के सामने आने वाली चुनौतियों के जरिए थोड़ा हंसाने वाला थोड़ा दिल को तोड़ने वाला जवाब देती है। निकले थे कभी हम घर से, गाना हार्डी, मनु, बुग्गू और बल्ली द्वारा अपने घर और दोस्तो और परिवार वालो को देखने की चाहत को बयां करता है। इस तरह से उस दुनिया में कदम रखें, जहां दूरी का दर्द संगीत से बयां होता है, सीमाओं के पार दिलों को जोड़ा जाता है, और उन लोगों की कहानी दोहराते हैं, जो अपने सपनों को हकीकत बनाने में हिम्मत दिखा रहे हैं।

‘डंकी’ की स्टार कास्ट

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की ‘डंकी’ में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, ‘डंकी’ दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.