-विज्ञापन-

Drishyam Remake In Korea: अब साउथ कोरिया में बनेगा ‘दृश्यम’ का रीमेक, प्रोड्यूसर की खुशी का नहीं है ठिकाना

Drishyam Remake In Korea: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर 'दृश्यम' से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

Drishyam Remake In Korea: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर ‘दृश्यम’ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल फिल्म के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। खबरें आ रही है कि ‘दृश्यम (Drishyam)’ फ्रेंचाइजी अब देश के बाहर अपना दमखम दिखाने जा रही है।

साउथ कोरिया में बनेगी रीमेक (Drishyam Remake In Korea)

बहुत जल्द साउथ कोरिया (South Korea) में रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी इंडियन मूवी (Indian Film) के लिए काफी सम्मान की बात ह कि उनकी किसी फिल्म को इस स्तर की पहचान मिली है। खबर आई है कि दृश्यम’ मूवी फ्रैंचाइजी का साउथ कोरियाई लैंगुएज में इसका ऑफिशियल रीमेक बनना अब तय हो चुका है। इस बात का एलान फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया। इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। इसके साथ इसमें ‘पैरासाइट’ एक्टर सोंग कांग-हो और डायरेक्टर किम जी-वून ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।

प्रोड्यूसर ने जाहिर की खुशी

फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम’ फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिन्दी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है। इस मूवी से हिन्दी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी। हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं। इंडियन फिल्म ब्रादरी के लिए इससे बड़ी और क्या अचीवमेन्ट हो सकती है।’

जे चोई ने जताई खुशी

इस मौके पर जे चोई ने भी एक्साइटेड होते हुए कहा कि, ‘हम कोरियाई सिनेमा की ओरिजनल्टी को बरकरार रखते हुए एक व्यापक रूप से सफल हिंदी फिल्म का रीमेक बनाने पर काफी रोमांचित हैं। कोरिया और भारत के बीच पहले प्रमुख को-प्रोड्यूस के रूप में इस रीमेक की ज्यादा इम्पॉर्टेन्स है। हमारी साझेदारी के जरिए से हम इंडियन और कोरियाई दोनों सिनेमा के बेस्ट को पर्दे पर उतारने और एक मीनिंगफुल रीमेक बनाने में एवेल होंगे जो कि मूल फिल्म की ही तरह शानदार रहे।’

Latest

Don't miss

Redmi Note 12 5G की कीमत हुई कम, ऑफर्स जानकर आप भी कहेंगे- वाह जी-वाह!

Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी नोट 12 5जी सीरीज को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में...

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here