Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Diljit Dosanjh Controversy: म्यूजिक फेस्टिवल में भारत के झंडे पर ट्रोल हो रहे थे दलजीत दोसांझ, फिर यूं दिया ट्रोलर्स को जवाब

Diljit Dosanjh Controversy: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। वे एक बार फिर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए हैं। दरअसल कैलीफोर्निया के कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में सिंगर ने धमाकेदार परफार्मेंस दी। इस इवेंट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी […]

Diljit Dosanjh Controversy: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। वे एक बार फिर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए हैं। दरअसल कैलीफोर्निया के कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में सिंगर ने धमाकेदार परफार्मेंस दी। इस इवेंट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला-

कोचेला में दलजीत दोसांज ने दी परफार्मेंस (Diljit Dosanjh Controversy)

बता दें कि कैलीफोर्निया के कोचेला (Coachella) वैली में इन दिनों म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल चल रहा है। यह फेस्टिवल पूरे वर्ल्ड में फेमस है और इसमें पूरी दुनिया से आर्टिस्ट और ऑडियन्स शामिल होती है। इसी फेस्टिवल में हाल ही में दलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी परफार्मेंस से चार-चांद लगा दिए। इसके साथ ही वें इस फेस्टिवल में परफार्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर हैं। पंजाब के साथ ही साथ पूरे इंडिया के लिए ये काफी प्राउड मूमेंट था। लोग जमकर सिंगर की तारीफ के पुल बांध रहे थे। इस बीच ही कुछ ऐसा हुआ कि लोगों ने दलजीत को ट्रोल और उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया।

18 सेकंड के विडियो को लेकर हुआ हंगामा

इस स्टेज से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आए लेकिन जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह है उनका भारतीय झंडे को लेकर कही गई बात का वीडियो। दरअसल लोग सिंगर को यह कह कर ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने इंडिया के फ्लैग का मजाक उड़ाया है। स्टेज पर परफार्म करने के दौरान सिंगर (Diljit Dosanjh) ने लड़की से कहा, ये लड़की मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी है, लेकिन ये मेरा (अमेरिका) देश नहीं है, म्यूजिक सभी का है। जबकि उन्होंने पंजाबी में ये कहा कि ‘मेरे देश के लिए है’। सोशल मीडिया पर उनके इस शब्द को तोड़ मरोड़कर डाला गया। 18 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाते हुए कहा कि ये झंडे का अपमान है।

पूरा वीडियो आया सामने

हालांकि ये पूरा वीडियो नहीं है, ये पूरा वीडियो 20 सेकंड का है, जिसमें दिलजीत ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ये सारे मेरे पंजाबी भाई-बहन हैं। वह कुड़ी(लड़की) मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी हुई है। ये मेरे देश के लिए। म्यूजिक सबका होता है, किसी एक का नहीं होता। इसलिए नेगेटिविटी से बचा करो। हांजी वीरे (भाई) आपका भी है। आप सभी लोग जहां से भी हैं आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत, लव यू ब्रदर’।

अब ट्रोलर्स ने उनके 20 नहीं बल्कि 18 सेंकड वाले वीडियो को लेकर उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख खुद सिंगर ने इस पर सफाई देते हुए उल्टा ट्रोलर्स की ही बोलती बंद कर दी।

दलजीत दोसांझ ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फेक न्यूज और नकारात्मकता न फैलाएं। मैंने कहा था, ये मेरे देश का झंडा है। ये मेरे देश के लिए, मतलब मेरी एक परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए। अगर आपको पंजाबी नहीं आती, तो गूगल कर लिया करो यार। क्योंकि कोचेला एक बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है और वहां हर देश के लोग आते हैं। इसलिए म्यूजिक सभी का है। सही बात को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश करना है, ये कोई आप लोगों से सीखे। इसे भी गूगल कर लिया करो’।

First published on: Apr 27, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.