Friday, 13 September, 2024

---विज्ञापन---

Gadar 2: ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग पर सौतेली बहनों के साथ सनी और बॉबी देओल को देख इमोशनल हो गए धर्मेंद्र, किया ये पोस्ट

Gadar 2: सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज के बाद से जबरदस्त कमाई करने में लगी हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर देश भर में काफी क्रेज है। इस बीच ईशा देओल ने अपनी भाई की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रख सबको हैरान कर दिया। इस दौरान वो नजारा […]

Dharmendra, gadar 2, sunny deol, esha deol, bobby deol
Dharmendra, gadar 2, sunny deol, esha deol, bobby deol

Gadar 2: सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज के बाद से जबरदस्त कमाई करने में लगी हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर देश भर में काफी क्रेज है। इस बीच ईशा देओल ने अपनी भाई की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रख सबको हैरान कर दिया। इस दौरान वो नजारा देखने को मिला जो सभी के लिए चर्चा का विषय है। दरअसल यह पहली बार था जब धर्मेंद्र के चारों बच्चे मीडिया के सामने एक साथ दिखाई दिए। इसको लेकर अब उनके पापा खुद धर्मेंद्र का रिएक्शन सामने आया है।

स्पेशल स्क्रीनिंग पर साथ दिखा परिवार (Gadar 2)

बता दें कि हाल ही में ईशा देओल ने अपने सौतेले भाई सनी देओल के लिए अपने घर पर फैमिली के लिए एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ईशा देओल और सनी देओल की मां सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो सामने आने के बाद खूब चर्चा हुई। हर कोई ये देख कर हैरान था कि सनी, ईशा, बॉबी और अहाना पहली बार साथ नजर आ रहे हैं और वो भी बहुत खुश।

ये भी पढ़ेंः ग्रैंड फिनाले से पहले ही मनीषा रानी के हाथ लगा जैकपॉट, टोनी कक्कड़ के ऑफर से खुली रह गईं आंखें

पापा धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ऐसे में उनके पापा धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।  धर्मेंद्र ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा-“दोस्तों आप सभी का गदर 2 को सुपरहिट बनाने के लिए शुक्रिया… साथ रहना एक बड़ा आशीर्वाद है।”

गदर 2 ने मचाया ‘गदर’

बात करें गदर 2 की तो मल्टी स्टारर इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज तीन-चार दिन में ही कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। बता दें कि इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 से था।

First published on: Aug 14, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.