TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

5 साल बाद उठा श्रीदेवी की मौत से पर्दा, बोनी कपूर ने खोल कर रख दिए सारे राज !

Boney Kapoor Opens Up On Shridevi Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को 5 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज डायरेक्टर बोनी कपूर के इंटरव्यू के पहले तक उनकी मौत हर एक के लिए मिस्ट्री ही थी। हालांकि आज उस मिस्ट्री से पर्दा उठ चुका है और खुद दिवंगत एक्ट्रेस […]

SHRIDEVI-BONNY KAPOOR
Boney Kapoor Opens Up On Shridevi Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को 5 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज डायरेक्टर बोनी कपूर के इंटरव्यू के पहले तक उनकी मौत हर एक के लिए मिस्ट्री ही थी। हालांकि आज उस मिस्ट्री से पर्दा उठ चुका है और खुद दिवंगत एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने पूरी दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है कि आखिर किस कारण से श्रीदेवी की मौत  हुई थी।

बोनी कपूर ने उठाया राज से पर्दा (Boney Kapoor Opens Up On Shridevi Death)

24 फरवरी साल 2018 को श्रीदेवी की मौत दुबई में हो गई थी। उस दिन से अभी तक हर शख्स के दिल और दिमाग में उनकी मौत मिस्ट्री ही थी। अब इस मिस्ट्री से पर्दा उठाने का फैसला खुद बोनी कपूर ने किया। दरअसल द न्यू इंडियन को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने उस रात से लेकर बाद तक की सारी चीजों को डीटेल में शेयर करते हुए बताया कि वह इस बारे में कभी बात नहीं करना चाहते थे क्योंकि जब जांच चल रही थी तो मैंने लगभग 48 घंटें तक इस बारे में बात की थी।

क्रैश डाइट बनी मौत की वजह

इस दौरान ही उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं थी। उन्होंने बताया कि वो हमेशा डाइट पर रहती थीं। बोनी कपूर बोले- वो अक्सर भूखी रहा करती थी क्योंकि वह अच्छी दिखना चाहती थी। वह स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए ये कर रही थी। डायरेक्टर ने खुलासा किया कि जबसे उसकी मुझ से शादी हुई थी तब से मैंने उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट होते हुए देखा था और डॉक्टर कहते ते कि उसे लो बीपी की प्रॉब्लम है।

नागार्जुन ने भी खोला था राज

उन्होंने ये भी बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद नागार्जुन घर पर संवेदना देने आए थे और इस दौरान एक्टर ने बताया कि उनकी एक फिल्म के दौरान वो फिर से क्रैश डाइट कर रही थीं और इसी दौरान वह बाथरूम में भी गिर गई थीं जिससे उनके दांत टूट गए थे। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण था।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.