Happy Teachers Day: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। ये दिन खासतौर पर उन टीचर्ज को डेडिकेट किया जाता है जिन्होंने स्टूडेंट्स की लाइफ बदलाव की भूमिका निभाई होती है। जहां कुछ टीचर्स बच्चों में भेदभाव पैदा करते हैं तो वहीं कुछ टीचर्स ऐसे भी होते हैं जो स्टूडेंट की लाइफ में रोशनी लेकर आते हैं। ऐसे ही कुछ खास टीचर्स को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल टीचर्ज डे सेलिब्रेट किया जाता है।
टीचर्स डे स्पेशल (Happy Teachers Day)
यहां तक की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी वक्त-वक्त पर ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमें एक्टर्स ने टीचर्स का रोल प्ले किया है। आज टीचर्स डे के मौके पर डालते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों पर नजर जिसमें हमारे फेवरेट स्टार्स ने टीचर्स का रोल प्ले किया है। इस लिस्ट में सुष्मिता सेन,रानी मुखर्जी, आमिर खान जैसे कई कलाकार शामिल है।
आमिर खान- तारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक स्पेशल चाइल्ड पर बनी फिल्म थी जिसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। इसमें उन्होंने एक बेहद ही सपोर्टिव टीचर का रोल प्ले किया था जो एक डिस्लेक्सिक बच्चे की मदद करने के लिए उसके पैरेंट्स से डील करता है।
सुष्मिता सेन- मैं हूं ना
फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सुष्मिता ने केमिस्ट्री की प्रोफेसर चांदनी चोपड़ा का रोल प्ले किया था। फिल्म में शाहरुख खान को सुष्मिता सेन से प्यार हो जाता है जो एक मिशन के तहत कॉलेज में एडमिशन लेता है।
रानी मुखर्जी- हिचकी
साल 2018 में आई फिल्म ‘हिचकी’ एक बेहद ही खास फिल्म में थी जिसमें रानी मुखर्जी ने टीचर का रोल प्ले किया था। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म ब्रैड कोचिन की फेमस बुक पर बेस्ड है। फिल्म में रानी मुखर्जी कुछ जिद्दी बच्चों को लाइन पर लाकर उन्हें करियर में सफलता हासिल करने में मदद करती है।