Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Bobby Deol: ‘आश्रम’ के अलावा इन फिल्मों में धमाल मचाने को तैयार बॉबी देओल, हो जाएं तैयार

Bobby Deol: 90 के सुपरस्टार बॉबी देओल जल्द ही इन फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं। एक्टर के फैंस रिलीज पर नजर बनाए हुए हैं।

Bobby Deol: 90 के सुपरस्टार बॉबी देओल जल्द ही इन फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं। एक्टर के फैंस अभी से अपने फेवरेट हीरो की इन बॉलीवुड (Bollywood), टॉलीवुड(Tollywood) फिल्मों और ओटीटी (OTT)  रिलीज पर नजर बनाए हुए हैं। इस लिस्ट में कई ऐसी सीरीज हैं जिनकी अगली फ्रेंचाइजी आने वाली है। इसके अलावा कई ऐसी हैं जो नई रिलीज हैं जिसमें बॉबी देओल बतौर लीड रोल नजर आ सकते हैं।

बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट (Bobby Deol)

बॉबी देओल बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में अपनी कुछ सुपरहिट फिल्मों के लिए जानेत जाते हैं। 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले बॉबी इन दिनों इंडस्ट्री में खूब ट्रेंड कर रहे हैं। आश्रम से सुर्खियां बटोर चुके बॉबी अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक एक्टर की ये फिल्में और ओटीटी रिलीज लाइन में बिछी हुई हैं। साल 2023 एक्टर के साथ ही साथध उनके फैंस के लिए भी कई सारे सरप्राइज लेकर आया है। अब जल्द ही बॉबी की 7 फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। चलिए जानते हैं एक्टर किस फिल्म और वेब सीरीज में नजर आएंगे। आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

1-Housefull 5

हाउसफुल फ्रेंचाइजी के पांचवें पार्ट पर साजिद नाडियाडवाल ने काम करना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि ‘हाउसफूल 5’ में बॉबी देओल भी नजर आ सकते हैं

 2-Kanguva

सूर्या स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वो टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना दम-खम दिखाएंगे।

3-Ashram 4

वेब सीरीज ‘आश्रम 4’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज सितंबर 2023 में एमएक्स प्लेयर पर दस्तक दे सकती है। ये बॉबी देओल की अब तक की सबसे हिट सीरीज है।

4-Hari Hara Veera Mallu

तेलुगू फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ में बॉबी देओल साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले हैं। टॉलीवुड में भी बॉबी देओल अपनी लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।

5-Animal

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में बॉबी देओल भी नजर आएंगे। मल्टी स्टारर इस फिल्म का फैंस को जबरदस्त तरीके से इंतजार है।

ये भी पढ़ेंः बरखा की जिंदगी में भूचाल लाएगा ये नया कैरेक्टर, अनुपमा में आया जबरदस्त ट्विस्ट

6-Shlok – The Desi Sherlock

फिल्म ‘श्लोक – द देसी शेरलॉक’ बॉबी देओल की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों में से एक है। जिस पल से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई हैं फैंस इस पर नजर बनाए हुए हैं।

Latest

Don't miss

Chandramukhi 2 Day 3 Collection: ‘फुकरे 3’ की आंधी के आगे नहीं टिक पा रही ‘चंद्रमुखी 2’, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Chandramukhi 2 Day 3 Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) और साउथ स्टार राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2)...

अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने कई को छोड़ा पीछे, बनी OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस

Highest Paid Actress On OTT: इस समय हर इंसान पर OTT का जादू छाया हुआ है। फैंस हमेशा अपने फेवरेट स्टार की फिल्म या...

Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ ने फिर मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर, 24वें दिन आंकड़ा 600 करोड़ से बस इतनी दूर

Jawan Box Office Collection Day 24: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनकी फिल्म जवान ने पिछले 3...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here