---विज्ञापन---

Abhishek Malhan से मिलने सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं Manisha Rani, तारीफ में कह गईं इतनी बड़ी बात

Manisha Rani-Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी दोनों ही घर के पॉपुलर कंटेस्टेंट थे। भले ही ये सीजन 2 के विनर न रहे हो लेकिन फैंस के बीच इनकी जबरदस्त पॉपुलारिटी है। अब बिग बॉस 2 खत्म हो चुका है और सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर आ गए हैं। […]

Manisha Rani-Abhishek Malhan
Manisha Rani-Abhishek Malhan

Manisha Rani-Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी दोनों ही घर के पॉपुलर कंटेस्टेंट थे। भले ही ये सीजन 2 के विनर न रहे हो लेकिन फैंस के बीच इनकी जबरदस्त पॉपुलारिटी है। अब बिग बॉस 2 खत्म हो चुका है और सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर आ गए हैं। हालांकि अभिषेक मल्हान अभी हॉस्पिटल में हैं। जहां उनकी दोस्त मनीषा रानी उनसे मिलने गईं। खुद मनीषा ने इसका पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

हॉस्पिटल पहुंची मनीषा (Manisha Rani-Abhishek Malhan)

बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले ही अभिषेक मल्हान की तबियत बिगड़ गई थी। बदन दर्द और वीकनेस की वजह से उन्हें कमजोर महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। उनकी बहन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। अब अभिषेक एक बार फिर हॉस्पिटल में हैं जहां मनीषा रानी उनसे मिलने के लिए पहुंची। यहां पहुंच कर उन्होंने तुरंत अभिषेक को गले लगाया। मनीषा को देख अभिषेक भी काफी खुश हो गए।

मनीषा ने किया इंस्टा पोस्ट

मनीषा ने अभिषेक के पिता के पैर छुए और गले भी लगाया। मनीषा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लंबे-चौड़े नोट में लिखा-”तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीता हो, लेकिन तूने पूरे इंडिया का दिल जीता है। और मेरे लिए तू हमेशा से विनर रहा है।”

शो ने बहुत कुछ दिया-मनीषा

इसके साथ ही मनीषा ने लिखा -”बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया। उसमें से खास तेरे जैसे दोस्त मिला मुझे। अगर इस सीजन में तू नहीं होता, तो मेरी जर्नी बहुत मुश्किल होती शायद। उम्मीद है हमारी दोस्ती हमेशा ऐसे ही रहेगी।” बात करें वोट्स की तो अभिषेक को टोटल वोट्स 600,98,365 मिले थे। जबकि, एल्विश यादव (Elvish Yadav) को 800,99,975 वोट्स मिले।

First published on: Aug 16, 2023 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.