Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 अपने फिनाल के करीब है। ऐसे में शो को लेकर फैंस के साथ ही साथ कंटेस्टेंट में भी काफी जोश बना हुआ है। इसी जोश को बनाए रखने के लिए हाल ही में शो में फेमस आरजे ने एंट्री मारी। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट से कई सवाल पूछे। जब नंबर आया अभिषेक मल्हान का तो उन्होंने पूछा- कि वो किसे ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहेंगे, अगर वो विनर नहीं बनते हैं तो? इस सवाल के जवाब को लेकर मनीषा रानी बेहद दुखी हो गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मनीषा रानी को लगी ठेस (Bigg Boss OTT 2)
बता दें कि अभिषेक मल्हान ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो एल्विश को जीतते देखना चाहते हैं। बस फिर क्या था उनके इस जवाब से मनीषा रानी को सबसे ज्यादा ठेस पहुंची और टास्क खत्म होते ही उन्होंने अभिषेक मल्हान से इस बारे में बात की। उन्होंने अभिषेक से कहा कि वो बहुत ज्यादा दुखी हैं।
ये भी पढ़ेंः अपना बजट भी वसूल नहीं पाई थी Akshay Kumar स्टारर ये फिल्म, इस पति-पत्नी को लगा था करोड़ों का झटका !
अभिषेक से की बात
इस दौरान अभिषेक मल्हान ने उन्हें समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वो उनसे एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं लेकिन एल्विश के लिए ज्यादा इज्जत है। इसके जवाब में मनीषा ने अभिषेक से कहा कि-‘अब मुझे समझ आया कि तुम एल्विश के फैन्स को ये दिखाना चाहते हो कि तुम उसको सपोर्ट कर रहे हो और इससे तुमको उसके वोट्स मिल जाएंगे और फिर तुम शो जीत जाओगे।’ इस पर अभिषेक ने कहा कि बात सिर्फ इतनी है कि वो बेहतर कंटेस्टेंट है और यहां वोटिंग का कोई मसला नहीं है।
मुझे पैसे चाहिए-मनीषा
मनीषा रानी इसके बाद भी चुप नहीं होतीं और वो कहती हैं- कि तुम मुझे जीतने दो प्लीज क्योंकि एल्विश के पास तो 16 कमरों का बड़ा घर है और तुम भी अमीर हो लेकिन मुझे ये 25 लाख रुपये जीतने दो। मनीषा रानी ने कहा कि वो जीते हुए पैसों से बहुत कुछ करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि तुम दोनों तो करोड़पति हो। इसके बाद अभिषेक ने कहा, ‘अगर तू नहीं जीतती है तो मैं तुझे 25 लाख रुपये दे दूंगा। लेकिन ट्रॉफी तो मेरे या फिर एल्विश के हाथों में ही जाएगी।’