Babubhai Latiwala passes away : फेमस वीडियो किंग बाबूभाई लतीवाला का निधन हो गया है। बॉम्बिनो वीडियो कैसेट्स के वीडियो किंग ने अपने जबरदस्त काम से लोगों के दिलों पर राज किया है। बाबूभाई लतीवाला ने सलमान खान अभिनीत ‘वीरगति’ और ‘तिरछी टोपीवाले’ का भी प्रोडयूस किया था। बाबूभाई का अंतिम संस्कार आज सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सामने स्थित जुहू कब्रिस्तान में किया जाएगा।
रात को 2 बजे हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस (Babubhai Latiwala passes away)
BOMBINO के प्रमुख बाबूभाई लतीवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीती रात 2 बजे होली फैमिली हॉस्पिटल (बांद्रा) में उनका निधन हो गया। बॉम्बिनो वीडियो, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ने 1995 में वीरगति का निर्माण किया और बाबूभाई ने 1998 में तिरछी टोपीवाले लिखी थी।
यह भी पढ़ें : मुंबई छोड़ रहे Aamir Khan, चेन्नई शिफ्ट होने की तैयारी, मां से कनेक्शन आया सामने
एक निर्माता के रूप में बाबूभाई की फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ पूजा डडवाल और फरीदा जलाल नजर आए थे। इसके साथ ही लेखक के रूप में ‘तिरछी टोपीवाले’ में चंकी पांडे, मोनिका बेदी, इंदर कुमार, आलोक नाथ और कादर खान जैसे सितारें नजर आए थे।
आज शाम होगा अंतिम संस्कार (Babubhai Latiwala passes away)
बाबूभाई के एक करीबी से मिली जानकारी के अनुसार, बाबूभाई का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे निवास – 902, ब्रीज़ी हाइट्स, शेर्ली राजन रोड, रिजवी लॉ कॉलेज के बगल में बांद्रा पश्चिम से ले जाया जाएगा। साथ ही उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज कब्रिस्तान (जुहू एयरप्लेन गार्डन के सामने) में किया जाएगा। एक सूत्र के मुताबिक, बाबूभाई काफी समय से ऑकलैंड में रह रहे थे। सूत्र के अनुसार उन्हें दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली। अब उनके जाने से उनका परिवार गहरे सदमे है।