Asin Thottumkal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल पिछले कुछ घंटों से असिन के उनके पति से अलग होने की खबरें चल रही हैं। इस बीच खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर इन सभी खबरों को अफवाह बताया है।
तलाक की अफवाह से तंग आई एक्ट्रेस (Asin Thottumkal)
पिछले कुछ घंटों से साउथ एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल दावा किया जा रहा है कि अब दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है, जिसके बाद असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति संग शादी की सारी फोटोज को डिलीट कर दिया। खबरों को तूल मिलता देख खुद असिन ने आगे आकर सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “हमारी गर्मियों के वेकेशन के बीच, हम एक साथ बैठकर ब्रेकफास्ट कर रहे थे। इस दौरान हमें एक बहुत ही कल्पनाशील और बेसलेस खबर के बारे में पता चला। इन बातों ने मुझे वह समय याद दिलवा दिया है, जब हम अपने घर में परिवार के साथ बैठकर शादी की तैयारियां कर रहे थे और हमें खबर मिली की हमने ब्रेकअप कर लिया है। कृप्या कुछ अच्छा करो।”
असिन (Asin Thottumkal) ने आगे लिखा कि अपने इस खूबसूरत हॉलीडे के 5 मिनट बर्बाद करने पर बहुत गंदा फील कर रही हूं। अब असिन की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
‘हाउसफुल 2’ के दौरान हुई थी मुलाकात
बता दें कि असिन और माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा की पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी, जब एक्ट्रेस ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग के लिए ढाका जा रही थीं। इस दौरान एक्टर अक्षय कुमार ने असिन और राहुल की दोस्ती करवाई। इतना ही नहीं अक्षय ने ही राहुल और असिन को डेट करने की सलाह दी थी। इसके बाद कई सालों तक असिन और राहुल ने एक-दूसरे को डेट किया। फिर साल 2017 में दोनों ने शादी रचाई। आज दोनों की एक बेटी भी है।