Archana Gautam In KKK13: टीवी का फेमस रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है। शो के कंटेस्टेंट शो में अपने स्टंट से तड़का लगा रहे हैं। वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी उन्हें टास्क देकर उनके पसीने छुड़ा रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों को ये सीजन बेहद पसंद आ रहा है। अब इस बीच शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। दरअसल लेटेस्ट वीडियो की मानें तो शो की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं। जिस पल से ये वीडियो सामने आया है उसी पल से फैंस हैरान हैं।
अर्चना पर लगा आरोप (Archana Gautam In KKK13)
बता दें कि कलर्स टीवी ने एक ऑफीशियल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित शेट्टी सेट पर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अर्चना गौतम ने एक शख्स के साथ जबरदस्ती छेड़खानी की है जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ेगा। दरअसल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अर्चना क्रू के एक मेंबर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इसके तुरंत बाद वो शख्स अर्चना पर इल्जाम लगाता है कि वो मुझे किस करना चाहती थी।
अर्चना को किया आउट ?
इसके बाद रोहित शेट्टी अर्चना गौतम पर नियमों का उल्घंघन करने के आरोप लगाते हुए शो से बाहर करने को कहते हैं। ये सुनते ही अर्चना जोर-जोर से रोने लगती हैं और अपनी सफाई में कहती हैं कि-मैंने नहीं बोला था… इसी आदमी ने मुझे किस करने को बोला था। इसके बाद रोहित कहते हैं कि आपको शो से जाना होगा जिसे सुन बाकी कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं। अब देखना ये हैं कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है।
नहीं आया है कोई स्टेटमेंट
फिलहाल इसको लेकर अभी किसी का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि देखने से ऐसा लग रहा है कि ये बस एक प्रैंक है जिसमें सब मिलकर अर्चना गौतम के साथ मजाक कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों खतरों के खिलाड़ी टीवी रियालिटी शो में टॉप पर बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी लोगों को ये शो बेहद पसंद आ रहा है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक न जाने कितने टॉप स्टार्स इस सीजन में नजर आ रहे हैं।