TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Anupamaa Spoiler Alert 21 July: अनुपमा को माफ करने के लिए गुरु मां ने रख दी जबरदस्त शर्त, सबके उड़ेंगे होश

Anupamaa Spoiler Alert 21 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में बीते कुछ हफ्तों से लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते अनुपमा की जिदंगी में तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है यह देखना बेहद ही […]

Anupamaa Spoiler Alert 27 September, rupali ganguly, gaurav khanna
Anupamaa Spoiler Alert 21 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में बीते कुछ हफ्तों से लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते अनुपमा की जिदंगी में तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।

डिंपल ने चली अनुपमा के खिलाफ चाल (Anupamaa Spoiler Alert 21 July)

बीते दिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि डिंपल मीडिया में अनुपमा के खिलाफ बयान दे देती है। ये देखकर शाह परिवार डिंपल पर जमकर बरसता है साथ ही साथ समर भी डिंपल को खूब खरी-खोटी सुनाता है। वहीं दूसरी ओर दिखाया जाता है कि अनुपमा छोटी अनु को खुश करने के लिए पूरा घर सजाती है और पार्टी भी करती है और इसी दौरान उसे ये भी पता चलता है कि डिंपल ने अनुपमा के खिलाफ बयान दिया है। दरअसल अनुज अखबार में छपी खबर देख लगा, जिससे उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा।

समर की अकाडमी हुई बंद

अनुज मीडिया हाउस में फोन करके उन्हें फटकार लगाएगा, साथ ही मानहानि का मुकदमा करने की भी धमकी देगा। वह डिंपल की हरकत से परेशान होगा। वहीं अनुपमा भी बोलेगी कि भले ही गलती मेरी है, लेकिन डिंपल को घर की बात बाहर नहीं करनी चाहिए थी। हालांकि शो में और जबरदस्त ट्विस्ट आना अभी बाकी हैं। समर की डांस अकेडमी पर ताला लगा दिया जाता है। दरअसल ऑफिसर्स समर से कहते हैं कि डांस अकेडमी बिना लाइसेंस के चल रही थी, जिसकी वजह से इसे बंद करना पड़ेगा।

अनुपमा मांगेगी गुरु मां से माफी

इस बीच देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबके सामने अपनी गलती कबूल करेगी। वह कहेगी कि मेरी वजह से गुरु मां का भरोसा टूटा है। ऐसे में मैं खुद जाकर गुरु मां से बात करूंगी। वह माफी मांगने के लिए गुरु मां के घर भी जाती है, जहां नकुल उसे रोक देता है और समझाता है कि वह अभी बात न करे। हालांकि अनुपमा माफी मांगने से पीछे नहीं हटती है। इसके बाद देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा के सामने एक शर्त रखेगी जिसके बाद ही वह उसे माफ करेगी। अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.