TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Anupamaa Spoiler Alert 11 August: अनुपमा ने दिखा दिया रौद्र रूप, बहू और बेटे के लिए पहली बार बनीं विलेन

Anupamaa Spoiler Alert 11 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में चल रहे लेटेस्ट ट्रैक ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जहां एक तरफ शो का ट्रैक धीमा पड़ने की वजह से टीआरपी की लिस्ट में गिरता जा रहा था तो वहीं अब लेटेस्ट ट्रैक ने एक बार फिर अनुपमा फैंस का […]

Anupamaa Spoiler Alert 11 August
Anupamaa Spoiler Alert 11 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में चल रहे लेटेस्ट ट्रैक ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जहां एक तरफ शो का ट्रैक धीमा पड़ने की वजह से टीआरपी की लिस्ट में गिरता जा रहा था तो वहीं अब लेटेस्ट ट्रैक ने एक बार फिर अनुपमा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बीते एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा ने गुरु मां और डिंपी-समर की जमकर क्लास लगाई जिसे देख फैंस को जरूर झटका लगा होगा। अब आइए डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।

गुरु मां ने चली चाल (Anupamaa Spoiler Alert 11 August)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल मालती देवी ने डिंपी और समर को नौकरी से निकाल दिया है जिसके चलते दोनों ही बौखलाए हुए हैं और घर में तांडव मचा रहे हैं जिसे संभालने के लिए अनुपमा आगे आती है। इस दौरान समर अपनी मां अनुपमा पर आरोप लगा देता है कि मालती देवी ने उनकी वजह से उसे जॉब से निकाला। अब आइए डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर। ये भी पढ़ेंः Vivek Agnihotri: इस केस को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने की मांग, CJI के लिए बोलें- ‘रिटायमेंट से पहले धर्म का काम कराते हुए जाएं’

कपाड़िया हाउस में आया भूचाल

शुरुआत करते हैं कपाड़िया हाउस से तो वहां अनुज, अंकुश पर भड़कता है क्योंकि वह रॉमिल को सिर पर चढ़ा रहा है। इस दौरान अनुज सबको बोलता है कि उसे पता है कि घर और बिजनेस में क्या हो रहा है और जल्द ही मीटिंग के लिए तैयार हो जाए। दूसरी तरफ समर अनुपमा से जवाब मांगने की कोशिश करता है जिस पर उसे धमका देती है। अनुपमा समर और डिंपल को ताना मारते हुए कहते हैं कि तुम लोगों को साइकिल चलाने तक आती नहीं है और हवाई जहाज चलाना है।

अनुपमा ने दिखाया रौद्र रूप

'अनुपमा' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा इस पूरे तमाशे के बाद समर और डिंपल को घर से बाहर जाने के लिए कह देती है। तब डिंपल घर से जाने के लिए मना कर देती है और अपना हिस्सा मांग लेती है। जिसे देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मालती देवी और किस तरह से अपनी चाले चलकर शाह परिवार में गृहण लगाती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.