Ankita Lokhande Father: टीवी इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूटा है। आज 12 अगस्त की सुबह एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया। उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर डूब गई है। जिस पल से ये खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
शशिकांत लोखंडे का हुआ निधन (Ankita Lokhande Father)
पवित्र रिश्ता से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अंकिता लोखंडे आज टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहुंच बना चुकी हैं। आज शायद ही कोई होगा जो उन्हें नहीं जानता होग। अब आज एक्ट्रेस के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। आज सुबह इंडस्ट्री से खबर आई कि अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे (Shashikant Lokhande) का निधन हो गया है। बता दें कि वे पिछले काफी वक्त से लंबी बिमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते अक्सर अंकिता को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया जाता था। हालांकि वे किस बिमारी से पीड़ित थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
पिता की अर्थी को दिया कंधा
आज शशिकांत लोखंडे का मुंबई में ही अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद था जिसमें अंकिता की मां, भाई और पति भी शामिल थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए इंडस्ट्री से भी तमाम सेलेब्स पहुंचे। अंतिम संस्कार के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान जो सबसे अलग चीज देखने को मिली वो ये थी कि अंकिता भी अपने पापा की अर्थी को कंधा देते दिखाई दीं। बता दें कि अंकिता लोखंडे के तीन भाई हैं लेकिन अंतिम यात्रा के दौरान अंकिता ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया।
विक्की जैन रहे मौजूद
इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही उदास दिखाई दीं। शुरू से लेकर आखिरी तक उनके पति विक्की जैन उनके साथ मौजूद रहे। अंकिता लोखंडे के साथ ही साथ उनकी मां भी बेहद दुखी दिखाई दीं। खुद अंकिता से लेकर उनका पूरा परिवार उनको सांत्वना देने में लगा हुआ था।