TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Zinda Banda: ’57 की उम्र में गजब की एनर्जी’! शाहरुख के कायल हुए बिजनेसमैन खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए

Zinda Banda: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। अभी तो फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) ही रिलीज हुआ है और इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है। बड़े-बड़े स्टार इस गाने में शाहरुख खान के मुरीद हो गए हैं। इस लिस्ट […]

ZINDA BANDA
Zinda Banda: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। अभी तो फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' (Zinda Banda) ही रिलीज हुआ है और इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है। बड़े-बड़े स्टार इस गाने में शाहरुख खान के मुरीद हो गए हैं। इस लिस्ट में फेमस बिजनेसमैन 'आनंद महिंद्रा' (Anand Mahindra) का नाम भी शामिल है।

आनंद महिद्रा हुए मुरीद (Zinda Banda)

हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म जवान का पहला गाना 'जिंदा बंदा' (Zinda Banda) रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इसने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं। लोग उनके गाने पर भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं। इस कड़ी में आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शाहरुख खान के मुरीद हो गए हैं। आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।

किया जबरदस्त ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पोस्ट में लिखा है- '57 साल का हैं ये हीरो? स्पष्टत है उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण शक्तियों को चुनौती दे रही है।ष वह अधिकांश लोगों से 10 गुना अधिक जीवंत है। जिंदा बंदा हो तो ऐसा..' एक अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है।

जिंदा बंदा गाने की खास बातें

बता दें जिंदा बंदा गाने कि तो ये गाना रिलीज से पहले ही गाना सुर्खियों में आ गया था। खबरें थी कि इस गाने को बनाने में 15 करोड़ के आस-पास की लागत लगी थी। इसके साथ ही साथ इस गाने की मेकिंग में 1000 डांसर्स का इस्तेमाल किया गया है। बात करें जवान की तो एटली के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण समेत 19 स्टार्स नजर आने वाले हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.