What Jhumka Song: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का लेटेस्ट सॉन्ग व्हाट झुमका आउट हो गया है। फिल्म का ये गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेंड कर रहा है।
रिलीज हुआ व्हाट झुमका सॉन्ग (What Jhumka Song)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। जिस पल से फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है उसी पल से फैंस इसकी रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। रिलीज से पहले एक-एक कर मेकर्स फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला सॉन्ग तुम क्या मिले रिलीज हुआ था। इसके बाद आज फिल्म का दूसरा गाना व्हाट झुमका रिलीज कर दिया गया है।बात करें इन दोनों के लुक्स की तो सॉन्ग में आलिया भट्ट साड़ी में किलर लग रही हैं तो वहीं रणवीर सिंह का भी अंदाज देखने लायक है। इस गाने में अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने अपनी आवाज दी है।
ये है फिल्म की स्टोरी
बात करें फिल्म की तो ये रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया भट्ट) की कहानी है। बेहद ही अलग बैकग्राउंड से आने वाले इन दोनों लोगों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन फिल्म की कहानी ये नहीं है। असली कहानी तो तब शुरू होती है जब दोनों के परिवार मिलते हैं और वे इनकी शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। दुविधा में पड़े रॉकी और रानी एक फैसला लेते हैं कि दोनों अपना परिवार छोड़कर एक- दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। अगर ये एक-दूसरे की फैमिली के साथ एडजस्ट कर पाए तो शादी कर लेंगे, नहीं तो अलग हो जाएंगे।
जब रॉकी और रानी एक- दूसरे के परिवार के साथ रहने जाते हैं तो इन्हें समझ आता है कि दोनों के परिवारों में काफी ड्रामा है और उनकी शादी होना बेहद मुश्किल है। बात करें स्टारकास्ट की तो फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।