TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘मुझे सिर्फ एक बात का बुरा लगा…’, Ranbir Kapoor को टॉक्सिक हस्बेंड कहे जाने पर फूटा Alia Bhatt का गुस्सा

Alia Bhatt Got Angry When Ranbir Kapoor Called Toxic: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर का शो कॉफी विद करण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के हाल ही के एपिसोड में बी-टाउन की दमदार हसीना करीना कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक साथ नजर आईं। करण के इस शो में कपूरखानदान की ननद-भाभी की […]

Image Credit : Instagram
Alia Bhatt Got Angry When Ranbir Kapoor Called Toxic: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर का शो कॉफी विद करण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के हाल ही के एपिसोड में बी-टाउन की दमदार हसीना करीना कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक साथ नजर आईं। करण के इस शो में कपूरखानदान की ननद-भाभी की जोड़ी खूब मस्ती की और करण जौहर के सवालों के खुलकर जवाब दिए। दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को टॉक्सिक कहे जाने पर मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

आलिया ने दिया रिएक्शन (Alia Bhatt Got Angry When Ranbir Kapoor Called Toxic)

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary Stage Dance Video: सपना चौधरी के ‘नशीले नैन’ पर लट्टू हुए लोग, कमरतोड़ डांस से लूटी महफिल आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था कि रणबीर कपूर उनको लिपस्टिक नहीं लगाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग रणबीर कपूर को टॉक्सिक हस्बेंड कहने लगे। अब कॉफी विद करण के दौरान आलिया भट्ट ने इस पर रिएक्शन दिया है। आलिया कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि बहुत सारी चीजें बेवजह उठा ली जाती हैं। जब मैंने देखा अपनी टीम के साथ मेरा बयान कुछ और ही जा रहा था। फिर मैंने कहा ठीक है जाने दो। क्योंकि वो लोग तो कुछ न कुछ हमेशा कहा ही करते हैं।’

'वो लोगों की सोच से एक दम अलग हैं'

वीडियो में आलिया ने कहा, कई आर्टिकल ऐसे भी आए जिसमें रणबीर कपूर को टॉक्सिक शख्स तक कहा गया। एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘दुनिया में इतने सारे मुद्दे हैं, जिन पर लोग बात कर सकते हैं, लेकिन बात उस बारे में हो रही है जिसका मतलब ही गलत निकाल लिया गया हो। मुझे सिर्फ एक बात का बुरा लगा कि जैसा लोग रणबीर को समझते हैं वो वैसे बिल्कुल भी नहीं है, वो लोगों की सोच से एक दम अलग हैं।’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.