-विज्ञापन-

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 Fashion Show: पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आईं आलिया भट्ट, पर ट्रांसपेरेंट बैग ने चुरा ली लाइमलाइट

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 Fashion Show: बीते कुछ वक्त से आलिया भट्ट चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मेट गाला 2023 में डेब्यू किया।

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 Fashion Show: बीते कुछ वक्त से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मेट गाला 2023 (Met Gala) में डेब्यू किया। उसके बाद उन्हें हाउस ऑफ गुच्ची (Gucci) की पहली इंडियन ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। दोनों ही कारणों के चलते आलिया भट्ट खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

बनीं गुच्ची की इंडियन ब्रांड एम्बेसडर (Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 Fashion Show)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में हाउस ऑफ गुच्ची की पहली इंडियन ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। इसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मैगजीन से लेकर सोशल मीडिया तक आलिया भट्ट के ही चर्चे हैं। इस बीच उन्होंने इसके फंक्शन में शिरकत की है। यह फंक्शन 16 मई को रखा गया। आलिया इस खास फंक्शन के लिए सियोल में पहुंची थीं।

ट्रांसपैरेंट बैक पर टिकीं निगाहें

इस दौरान एक्ट्रेस का लुक एक बार फिर चर्चा में है। बता दें आलिया ने इस खास पल के लिए पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस सिलेक्ट की थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए थे। उनकी पर्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि आलिया भट्ट को गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो में वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके चलते उन्हें इतालवी फैशन हाउस के साथ अपने पहले टूर पर देखा गया। आलिया भट्ट का ट्रांसपेरेंट बैग गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट था। इसके साथ उन्होंने बोल्ड आईलाइनर और पोनीटेल बांधकर हेयर डू किया हुआ था। क्लासी मेकअप में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

लाइन में हैं ये फिल्में

बात करें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो अब वो रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आएंगी। इसके अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ लो ‘जी ले जरा’ (Zee Le Zara) में दिखाई देगीं। बता दें कि आलिया भट्ट ने पिछले साल एक्टर रणबीर कपूर से शादी की थी और कपल 2020 में एक बेटी के पैरेन्ट्स बने हैं।

Latest

Don't miss

कब लॉन्च होगी दमदार Maruti Suzuki Engage? जानें इस नई कार के धांसू फीचर

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई धाकड़ कार...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

Banana Walnut Pancake: बनाना अखरोट पैनकेक से मिले स्वाद और सेहत का डबल डोज, मिनटों में होता है तैयार

Banana Walnut Pancake Recipe In Hindi: अगर आपके घर में कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उनकी मेजबानी के लिए पैनकेक बना सकते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here