TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

बॉलीवुड की दो हसीनाओं ने जीता बेस्ट एक्ट्रेसेस का अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब इस साउथ के हीरो के नाम, जानें

National Film Award Winners: देश के सबसे बड़े पुरस्कारों में शामिल नेशनल फिल्म अवॉर्ड ( National Film Award ) का ऐलान हो चुका है। इसमें 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स के नामों की घोषणा हुई है। हर कोई इन अवार्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब सभी का इंतजार खत्म हो गया […]

Image Credit: Google
National Film Award Winners: देश के सबसे बड़े पुरस्कारों में शामिल नेशनल फिल्म अवॉर्ड ( National Film Award ) का ऐलान हो चुका है। इसमें 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स के नामों की घोषणा हुई है। हर कोई इन अवार्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है। फैंस में इस इवेंट के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और ये जानने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है कि उनके फेवरेट एक्टर व एक्ट्रेस को किस अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि किस कलाकार को कौनसा अवार्ड मिला है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 (National Film Award Winners)

1. बेस्ट एक्टर अवॉर्ड - अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड। 2. बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड - आलिया भट्ट और कृति सेनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड। आलिया को गंगूबाई फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और कृति सेनन ने Mimi के लिए जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड। 3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी ने (द कश्मीर फाइल्स) के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड। 4. बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जीता बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन का अवॉर्ड। 5. बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR ने अपने नाम किया बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड। 6. बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट ने जीता बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार। 7. स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह ने स्पेशल जूरी अवॉर्ड का अपने नाम कर लिया है। 8. बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड– RRR ने अपने नाम किया बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड। 9. बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR ने जीता बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड। 10. बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR ने जीता बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड। 11. बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड। 12. बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो ने जीता बेस्ट गुजराती फिल्म का पुरस्कार। 13. बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली ने जीता बेस्ट कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार। 14. बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर ने जीता बेस्ट मैथिली फिल्म का अवॉर्ड। 15. बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala ने जीता बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार। 16. बेस्ट मलयालम फिल्म- होम ने अपने नाम किया बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार। 17. बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi ने जीता बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड। 18. बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena ने अपने नाम किया बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड। 19. बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- कुलदा कुमार भट्टाचार्य, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- इशान दिवेचा, बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी। 20. बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर, Karuvarai- श्रीकांत देवा, द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास, एक दुआ- राम कमल मुखर्जी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.