TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Ali Fazal First Look From Kandahar: सामने आया हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ से अली फजल का First Look

Ali Fazal First Look From Kandahar: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) एक बार फिर स्क्रीन पर धमाके के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कंधार’ (Kandahar) से उनका पहला लुक सामने आ गया है। खुद एक्टर ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। फैंस उनके फर्स्ट लुक को देखकर […]

Ali Fazal First Look From Kandahar: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) एक बार फिर स्क्रीन पर धमाके के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'कंधार' (Kandahar) से उनका पहला लुक सामने आ गया है। खुद एक्टर ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। फैंस उनके फर्स्ट लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं।

शेयर किया फर्स्ट लुक (Ali Fazal First Look From Kandahar)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अली फजल, जेरार्ड बटलर के साथ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंधार' (Kandahar) में नजर आने वाले हैं। उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंधार' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'धड़कनें बढ़ा देने वाला एक्शन। बड़ी स्क्रीन के लिए बनी एक जोश बढ़ाने वाली राइड क्योंकि यहां रेत में कुछ सीरियस एक्शन हुआ। हां, हमने केटीएम पर डर्ट बाइकिंग की। मेरी नई फिल्म कंधार को देखें, 26 मई से, सिर्फ थिएटर में।”

इन फिल्मों आ चुके नजर

फर्स्ट लुक पोस्टर में, अली को रेगिस्तान के बीच में एक डर्ट बाइक के सामने एक टफ लुक में देखा जा सकता है। जिस पल से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है उसी पल से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक्टर हॉलीवुड (Hollywood) में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वे विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'डेथ ऑन द नाइल', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी कई अन्य हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।  

26 मई को होगी रिलीज 

एक्टर की ये फिल्म 26 मई को रिलीज की जाएगी। फिल्म को सऊदी अरब के अल उला क्षेत्र में शूट किया गया है। रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अली जफर के अलावा स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर, नावीद नेगहबान, ट्रैविस फिमेल और एल्नाज नोरोजी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.