Akshay Kumar: हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और उनके घुटने में चोट आई है। बताया जा रहा है कि घुटने में चोट के बावजूद एक्शन हीरो ने अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में नहीं रोका है और वो अपने सीन्स कम्पलीट कर रहे हैं। अब खबर आ रही हैं वे जिस एक्शन सीन को शूट कर रहे हैं उसका बजट 15 करोड़ रुपए है।
यूके में शूट कर रहे हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
इन दिनों अक्षय कुमार “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम इस वक्त यूके में है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में कई एक्शन सीन्स हैं जिनकी शूटिंग में पूरी टीम बिजी है। इसी शूट के एक्शन हीरो को घुटने में गंभीर चोट आई है। बावजूद इसके वह इसकी शूटिंग करने में व्यस्त हैं।
चोट के बावजूद कर रहे एक्शन सीन्स
फिल्म के दोनों स्टार्स-अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बाइक, हेलिकॉप्टर, कार के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। चोट के बावजूद, वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए सभी एक्शन सीन्स कर रहे हैं। सोर्सेज की मानें तो अभी यूके में जो शूट किया जा रहा है वह एक बड़ा एक्शन सीन है जिसके लिए निर्माता जैकी भगनानी 15 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।
15 करोड़ की लागत में तैयार हो रहा सीक्वेंस
कुछ करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार इस वक्त जो एक्शन सीन शूट कर रहे हैं उसके लिए हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक क्रेग मैक्रे की मदद ली जा रही है। यह उन्हीं का डिजाइन किया हुआ सीक्वेंस है और इसी के दौरान एक्शन हीरो घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि यह सीक्वेंस बनाने के लिए 15 करोड़ का खर्चा आ रहा है और अगर इस दौरान अक्षय ने ब्रेक लिया तो प्रोडक्शन को भारी नुकसान होगा। ऐसे में एक्टर ने फैसला किया कि वह शूटिंग जारी रखेंगे।