बनने जा रही है देश की पहली एयर स्ट्राइक पर मूवी, अक्षय कुमार ने शेयर किया धांसू वीडियो
Akshay Kumar Sky Force
Akshay Kumar Sky Force: बॉलीवुड के दमदार एक्टर या यूं कहें एक्शन हीरो अक्षय कुमार एक के बाद एक ताबड़तोड़ फिल्में देने की फिराक में हैं। अभी 1 अगस्त को ही एक्टर की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करते हुए फैंस को काफी हद तक इंप्रेस कर दिया था। अब उनकी ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज की कगार पर है। इन सबके बीच ही एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ऐलान कर दिया है।
स्काई फोर्स की अनाउंसमेंट (Akshay Kumar Sky Force)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ओएमजी 2 के बाद अब जल्द ही ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म रियल इंसीडेंट पर बनी हुई है जिसमें जसवंत गिल की बहादुरी दिखाई गई है। फिल्म को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। इसके बीच ही एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘स्काई फोर्स’ का वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
बात करें वीडियो की तो इसकी शुरुआत देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भाषण से होती है। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा-“आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। एक्टर ने कहा कि स्काईफोर्स की इनक्रेडिबल कहानी की अनाउंसमेंट करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है।
कब होगी रिलीज ?
उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की- प्लीज इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दिनेश विजान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डालें तो अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर और सारा अली खान भी नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.