Akshay Kumar Citizenship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ी बड़े अपडेट सामने आई है। दरअसल एक्टर को इतने सालों बाद आखिरकार भारत की नागरिकता मिल ही गई है। खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी।
ओएमजी 2 स्टार को मिल गई नागरिकता (Akshay Kumar Citizenship)
ओएमजी 2 (OMG 2) स्टार अक्षय कुमार ने आज 15 अगस्त के मौके पर फैंस के साथ जबरदस्त खबर शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें अब भारत की नागरिकता मिल गई है। बता दें कि एक्टर को कई बार दूसरे देश की नागरिकता के चलते ट्रोल होना पड़ा है। लोगों को जब भी मौका मिला उन्होंने एक्टर को भारत की नागरिकता न होने के चलते सोशल मीडिया पर काफी बार ट्रोल किया है। अब एक्टर ने भारत की नागरिकता दिखा सब सभी की बोलती बंद कर दी है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों वैसे भी सुर्खियों में बने हुए हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम लीड रोल में हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर काफी विरोध हुआ।
कमाए इतने करोड़ (OMG 2 Box Office Collection)
सेंसर बोर्ड से लेकर कई संगठनों ने इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। हालांकि बावजूद इसके फिल्म रिलीज हुई और फैंस को काफी पसंद भी आई। फिल्म के अबतक के कलेक्शन की बात करें तो चार दिनों में फिल्म ने 55 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है।