Akanksha Puri: ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ इन दिनों ऑडियन्स को खूब इंटरटेन कर रहा है। आए दिन शो में कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता ही है। इस बीच खबर आई है कि शो से अकांक्षा पुरी का पत्ता कट गया है। इस बार ऑडियन्स ने नहीं बल्कि सलमान और घर के कंटेस्टेंट ने उनका पत्ता काट दिया है।
अकांक्षा पुरी हुईं एलिमिनेट (Akanksha Puri)
ओटीटी का फेमस रियालिटी शो बिग बॉस इन दिनों फैंस के बीच में धमाल मचा रहा है। अपने ड्रामा और ट्विस्ट से शो फैंस को बांधने में कामयाब है। हर दिन शो में कंटेस्टेंट की जबरदस्त लड़ाई से घर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। इस बीच शो के होस्ट सलमान खान की क्लास लगाने की स्टाइल से दर्शक और एक्साइटेड हैं। वहीं बिग बॉस के घर से कई कंटेस्टेंट एलिमिनेट भी हो चुके हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक और घरवाले को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ऐसे हुई थीं एलिमिनेट
दो हफ्ते बिताने के बाद आकांक्षा पुरी शो से एविक्ट हो गई हैं। दरअसल आकांक्षा ने जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के साथ नॉमिनेशन पर चर्चा कर एक जरूरी नियम को तोड़ा था। इस वजह से बिग बॉस ने रूल तोड़ने की सजा देते हुए जिया, आकांक्षा और अभिषेक को नॉमिनेट किया था। जिसके बाद आकांक्षा पुरी घर से बाहर हो गईं।
लिपलॉक के चलते हुईं ट्रोल
अकांक्षा पुरी की बिग बॉस ओटीटी 2 में जर्नी काफी दिलचस्प रही है। आए दिन उन्हें किसी न किसी के साथ पंगा लेते हुए देखा गया। हाल ही के एपिसोड में तो उनका बिग बॉस के कंटेस्टेंट को किस करना काफी विवाद में रहा था। दरअसल एक टास्क के दौरान लेबनान मॉडल जद हदीद के साथ कैमरे के सामने 30 सेकेंड के लिए किए गए लिपलॉक के चलते उन्हें घर से लेकर बाहर तक खूब ट्रोल होना पड़ा। जिसको लेकर सलमान खान ने भी वीकेंड के वार पर इसे लेकर जद और आकांक्षा की क्लास भी लगाई थी। बात करें एलिमिनेशन की तो अबतक घर से नीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी, आलिया सिद्दीकी और अब आकांक्षा पुरी भी बाहर आ चुकी हैं।