TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

मशहूर साउथ एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, इंडस्ट्री पर टूटा दुखो का पहाड़

Actor Ganga Passes Away: वेटरन तमिल एक्टर गंगा (Actor Ganga) का 63 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह खबर सिनेमा जगत के लिए बेहद दुखद है। एक्टर के जाने से उनके फैंस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। अब सिनेमा की मशहूर हस्तियां और उनके फैंस […]

Image Credit : Google
Actor Ganga Passes Away: वेटरन तमिल एक्टर गंगा (Actor Ganga) का 63 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह खबर सिनेमा जगत के लिए बेहद दुखद है। एक्टर के जाने से उनके फैंस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। अब सिनेमा की मशहूर हस्तियां और उनके फैंस अभिनेता की मौत (Actor Ganga Passes Away) पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। यह अभी पढ़ें : श्रीदेवी की एक हरकत से नाराज हो गए थे अजय देवगन, लेडी सुपरस्टार संग काम ना करने की खा ली थी कसम!

नहीं की थी अभी तक शादी (Actor Ganga Passes Away)

तमिल के जाने माने एक्टर गंगा सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते थे। साथ ही आपको बता दें कि, एक्टर की 63 साल की उम्र में, 10 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। रिपोट्स के मुताबिक, उन्होंने शादी नहीं की और अभी तक अविवाहित थे और अपने भाई के साथ रहते थे।

इस फिल्म से किया था डेब्यू (Actor Ganga Passes Away)

एक्टर गंगा को फेमस निर्देशक टी राजेंद्रर ने 1983 की फिल्म 'उइरुल्ला वरई उषा' में पेश किया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में हीरो और कुछ फिल्मों में करैक्टर रोल्स निभाए। उन्हें माधवन की 'करैयाई थोटाधा अलैगल' सहित फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर गंगा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। एक्टर गंगा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.